Advertisment

अमेरिकी डीजे डिप्लो, शाहरुख के साथ आज रिलीज कर सकते हैं "जब हैरी मेट सेजल" का नया गाना

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अमेरिकी डीजे डिप्लो, शाहरुख के साथ आज रिलीज कर सकते हैं "जब हैरी मेट सेजल" का नया गाना

शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है और आए दिन फिल्म से जुड़े एक बाद एक सरप्राइजेस रिवील हो रहे हैं। पहले शाहरुख़ के सरदार लुक के बाद अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान ने हाल ही में अमेरिकी डीजे डीप्लो के साथ एक वीडियो सॉन्ग 'फुर' शूट किया है। ये गाना उनकी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के लिए खास शूट किया गया है। जो कि आज ही लॉन्च किया जा सकता है।

Advertisment

बता दें कि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस बात कि जानकारी एक ट्वीट कर दी है। ट्वीट में लिखा है कि डीजे डिप्लो भारत आ चुके हैं और उन्होंने सभी को नमस्ते भी बोला है। वहीं शाहरुख भी अनुष्का के साथ दुबई में फिल्म का प्रमोशन कर कल ही देश वापस लौटे हैं।

इस गाने का प्रमोशन भी जोर-शोर से जारी है। इससे पहले फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम भी ट्वीट कर इशारा दे चुके हैं कि इस गाने पर वो काफी समय से काम कर रहे थे।  यहाँ तक डिप्लो और शारुखान कि कई तस्वीरें एक साथ पोस्ट कि गई हैं जहाँ वो दोनों इस गाने कि शूटिंग करते दिख रहे हैं तो समझदार को तो इशारा ही काफी होता है। तो हम आपके लिए नज़र रखेंगे और आपको अपडेट करते रहेंगे।

Advertisment
Latest Stories