/mayapuri/media/post_banners/44ea6eb39457af1a254733e5cce1d85cc512a8ed84fe9f4bd28e5d0f3788a0bc.png)
Dunki Trailer Date: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी सुर्खियों में हुए हैं. डंकी को रिलीज होने में 18 दिन बाकी हैं. इस बीच डंकी को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें फिल्म के ट्रेलर (Dunki Trailer) की रिलीज डेट सामने आ गई हैं.
5 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
/mayapuri/media/post_attachments/87e3b69c5b1c646990c756e260de0b0eb11293f137ef93b8b6cc018a520fc2df.jpg)
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' का ट्रेलर मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा. यह जानकारी सामने आने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. अब तक फिल्म का टीजर, गाना और लिरिकल वीडियो शेयर किया जा चुका है, जिन्हें 'डंकी ड्रॉप 1', 'डंकी ड्रॉप 2' और 'डंकी ड्रॉप 3' मेकर्स द्वारा शेयर किया जा चुका हैं.
फिल्म में नजर आएंगे कई सितारें
/mayapuri/media/post_attachments/aac2c2d1ce47e6417d5d136b5d3db46e436944092bd2fe05f32ffd7a9ea98a87.jpg)
बता दें फिल्म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी द्वारा किया जा चुका हैं. वहीं शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का डंकी में पहला सहयोग हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन हिरानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने राजकुमार हिरानी फिल्म्स और JIO स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है. ट्रेलर के बाद निर्माताओं द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में एडवांस बुकिंग शुरू करने की भी उम्मीद है. इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में डंकी भी शामिल है जो 21 दिसंबर 2023 को भारत समेत दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)