शाहरुख़ खान एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जिनके घर में कुरान के साथ गणपति की भी पूजा होती है। क्योंकि वो हर धर्म को उतना ही सम्मान देते हैं जितना की अपने धर्म को इसी का उदाहरण है कि शाहरुख खान इन दिनों महाभारत का अध्ययन करने में लगे हुए है। जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। इस दौरान शाहरुख खान ने ये भी बताया कि वो 'महाभारत' पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं। शाहरुख ने सोमवार को कहा कि वह बीते एक-डेढ़ वर्षो से 'महाभारत' का अध्ययन कर रहे हैं। दरअसल शाहरुख ने ईद के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा, “बीते एक-डेढ़ साल से महाभारत पढ़ रहा हूं। इसमें वर्णित कहानी पसंद आ रही है। अबराम को मैं उन कहानियों को रोचक अंदाज में बताता हूं।”
शाहरुख ने कहा, “इसी तरह अबराम को मैं इस्लाम धर्म में वर्णित कहानियां भी रोचक तरीके से सुनाता हूं। हमें एक दूसरे के धर्म से प्रेम करना चाहिए। उम्मीद है मेरे बच्चे भी ऐसा ही करेंगे। उम्मीद है वे सभी धर्मो से सीखेंगे, उनका सम्मान करेंगे और उनमें वर्णित तथ्यों और उसकी रचना की खूबसूरती का मजा उठाएंगे।' ये बात अलग है कि इसे कई रूढ़िवादी गलत नज़रिये से देखेंगे लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मुस्लिम ने एक्टर ने ऐसी ख्वाहिश राखी हो या ऐसा कुछ किया हो इससे पहले भी 1988 -1990 में आई महाभारत को भी एक मुस्लिम राइटर 'राही मासूम रेज़ा' ने ही लिखा था। जिनके जैसी महाभारत न तो आज तक बनी और न ही शायद बन पाएगी। यही है असली तस्वीर भारत की न कि वो जो आज कल कि मीडिया दिखा रही है।