Shah Rukh Khan का क्यों मजाक बनाती हैं बेटी Suhana Khan?

New Update
Shah Rukh Khan revealed how daughter Suhana Khan used to make fun of him)

Shah Rukh Khan revealed how daughter Suhana Khan used to make fun of him: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड (Bollywood)  के वो स्टार हैं जिसकी दुनिया के कई कोनों में  पहचान हैं. वहीं शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) ने 1991 में शादी की थी उन्होंने 1997 में बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और 2000 में बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का स्वागत किया. साल 2013 में, उनके तीसरे बच्चे अबराम खान (AbRam Khan) का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ. एक पुराने इंटरव्यू में, शाहरुख खान ने अपने स्टारडम के बारे में बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह कैसे उनके और उनके परिवार के जीवन को प्रभावित करता है.

शाहरुख खान का मजाक बनाती हैं बेटी सुहाना (Shah Rukh Khan revealed how daughter Suhana Khan used to make fun of him)

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) का पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें शाहरुख खान बातचीत करते हुए बताते हैं कि "मेरी बेटी सुहाना मज़ाक उड़ती है मेरा. मैं वो पहनता हूं, मुझे ट्विटर वालों ने एक हुडी दिया हुआ है बड़ा सा. वो पहनकर मैं बाहर जाता हूं और मेरी बेटी हस्ती रहती है.  तब मैं उससे कहता हूं 'क्यों'. तो वह कहती हैं कि मैं उसके साथ ऐसे सात बार जा चुका हूं और हर बार ये बोलता हूं 'बेटा मैंने ये पहना हुआ है, कुछ नहीं होगा'. वह कहती हैं 'पापा आपके वॉक से मालूम हो जाता है और रियल में हर सात बार जैसे ही मैंने गाड़ी खोली हैं लोगों ने बोलना शुरु कर दिया कि वो देख शाहरुख खान आ गया और मुझे वहां से भागना पड़ा. मैं हमेशा उसे विश्वास दिलाता हूं कि कोई नहीं जान पाएगा कि यह मैं हूं, लेकिन हर बार जब हम इस तरह से बाहर जाते थे, तो लोग मुझे उसी समय पहचान लेते थे और मुझे उसी समय भागना पड़ता था".

मैं हमेशा इस जीवन को चुनूंगा- शाहरुख खान

https://www.instagram.com/reel/Cqaw_Wkpn5q/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा, "तो बहुत पर्सनल लाइफ जो है उसमें जरूर ऐसा है कि बच्चों के साथ जाना मुमकिन नहीं होता है, लेकिन कहा है कि जो मुझे मिला है इस स्टारडम से, और मैं ये बहुत खुलेआम सालों से कहता आ रहा हूं, मुझे अगर कहा जाए कि फिर से ये सब छिन जाएगा और ये मिलेगा, तो मैं कहूंगा मैं यही जिंदगी जियूंगा. मैंने अतीत में भी कहा है, मैं हमेशा इस जीवन को चुनूंगा और वह सब कुछ जो इसने मुझे दिया है".

नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी सुहाना खान

सुहाना जल्द ही अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी. इस बीच, उनके भाई आर्यन खान , जो एक फिल्म निर्माता बनने की इच्छा रखते हैं, ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की घोषणा की थी.

Latest Stories