/mayapuri/media/post_banners/3e8460aeb7af483dbc6557a7608dbab8813ddbcdc1ab5cd7bb27cd65d27b1ad1.png)
Jawan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं.शाहरुख की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं अमेरिका समेत कुछ इंटरनेशन मार्केट में शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग (Jawan Advance Booking) शुरू हो चुकी है.इस बीच जवान की अमेरिकी एडवांस बुकिंग का कलेक्शन सामने आया हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रर्दशन किया हैं.
जवान ने अमेरिकी एंडवास बुकिंग से किया इतना कलेक्शन
#Jawan USA Day 1 Advance Sales🇺🇸:
— Venky Reviews (@venkyreviews) August 18, 2023
$74,158 - 289 Locations - 1334 shows - 4795 Tickets Sold
21 days till shows start. pic.twitter.com/ryAwL6N1fp
बता दें जवान को 7 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने में 21 दिन बाकी हैं. वहीं विदेशों में जवान की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी हैं जिसमें वह बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाब साबित हो रही हैं. वहीं यूएस-आधारित फिल्म वितरक वेंकी रिव्यूज द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका में शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान ने बहुत अच्छी शुरुआत की है और पहले ही 289 स्थानों से लगभग 74200 डॉलर मूल्य के लगभग 4800 टिकट बेच चुकी है.कथित तौर पर आने वाले दिनों में जवान के लिए स्थान और शो बढ़ाए जाएंगे क्योंकि फिल्म को अमेरिका में पठान (Pathaan) से भी बड़ी शुरुआत मिलने का अनुमान है.वेंकी रिव्यूज़ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “जवान यूएसए दिन 1 अग्रिम बिक्री $74,158 - 289 स्थान - 1334 शो - 4795 टिकट बेचे गए.शो शुरू होने में 21 दिन बाकी हैं”.
जवान में एक्शन दिखाते दिखाई देंगे ये सितारे
सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर स्पाई एक्शन थ्रिलर 'पठान' के बाद जवान, शाहरुख खान की इस साल की दूसरी रिलीज़ है.इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ₹1000 करोड़ से अधिक हो गई .शाहरुख खान के अलावा, जवान में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी होंगे.शाहरुख की 'पठान' की सह-कलाकार दीपिका पादुकोण , जवान में एक कैमियो में नजर आएंगी.जवान को हिंदी, तमिल और तेलुगु में 2डी के साथ-साथ आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा.