/mayapuri/media/post_banners/eabaa23ea38420c1fe353ed608c74bd8c011cdb56933a5ebe11fb88550556fc2.jpg)
Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है.फिल्म को रिलीज होने में अब 15 दिनों से भी कम समय बचा है. वहीं जवान से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने एटली द्वारा निर्देशित फिल्म को U/A' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है.इसके साथ साथ ही सर्टिफिकेशन के साथ बोर्ड ने फिल्म में सात अहम बदलावों का भी सुझाव दिया है.
जवान में हुए ये बदलाव (Shah Rukh Khan Jawan passed with ‘U/A’ certificate by CBFC)
#Jawan Censor Certificate , Censor Cuts And Runtime details.
— Azam Sajjad (@AzamDON) August 22, 2023
7 modification done to last print pic.twitter.com/b4R7Y8uq09
शाहरुख खान की जवान इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.शाहरुख ने लंबे समय बाद 'पठान' से बॉलीवुड में वापसी की है.इस साल रिलीज होने वाली शाहरुख की यह दूसरी फिल्म है.जवान में सेंसर ने सात बदलाव किये हैं. आइए आपको बताते हैं इन बदलावों के बारे में:
- फिल्म में आत्महत्या के कुछ सीन्स हटाने को कहा गया है.
- फिल्म में सिर कटे शव का सीन हटाने को कहा गया है.
- 'उंगली' डायलॉग को 'इसका उपयोग करें' से बदल दिया गया है.साथ ही सम्प्रदाय शब्द का स्थान मकान, पैसा... के आधार पर ले लिया गया है.
- 'पेदा होके' डायलॉग को 'तब तक बेटा वोट डालने' से रिप्लेस कर दिया गया है.
- एक डायलॉग को बदलकर क्योंकि यह एक विदेशी भाषा है और विशेषज्ञ प्रशिक्षक को मेरी कंपनी मेरे खर्च पर.
- एनएसजी को बदलकर आईआईएसजी कर दिया गया है.
-इसमें भारत के राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रप्रमुख शब्द का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
फैंस को हैं जवान के रिलीज होने का इंतजार
आपको बता दें कि फिल्म जवान का निर्देशन मशहूर तमिल डायरेक्टर एटली द्वारा किया जा रहा हैं.इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा दीपिका पादुकोण भी खास भूमिका में नजर आएंगी. जवान पूरे भारत में 7 सितंबर को रिलीज (Jawan Release) होने वाली है.