/mayapuri/media/post_banners/a1bdedf6944987eda5e7f55797d4e87eaae5910ffd7a112998f2f14d2ddd9070.png)
Jawan Trailer: फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सफलता के बाद से ही दर्शक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं. अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के ट्रेलर (Jawan Trailer) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
जवान का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
BEGIN THE COUNTDOWN FOR #ShahRukhKhan𓀠's NEXT RELEASE...
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) July 3, 2023
Get ready for the #JawanTrailer — releasing in theatres with the prints of #MissionImpossibleDeadReckoning... The exact date for trailer launch will be announced soon! #Jawan releases in CINEMAS on SEPTEMBER 7! 🔥🔥 pic.twitter.com/PzkltA2Bl3
आपको बता दें कि शाहरुख खान स्टारर जवान के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा की है.जवान एटली कुमार द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति सहित अन्य कलाकार हैं. यह शाहरुख के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है. जवान के निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, यह पुष्टि की गई है कि शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर टॉम क्रूज की एक्शन थ्रिलर मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन ( Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One) के प्रिंट के साथ जोड़ा जाएगा, जोकि 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं आईमैक्स स्क्रीन पर जवान का ट्रेलर भी प्रदर्शित किया जाएगा.
इस दिन होगी फिल्म जवान
जवान में विजय सेतुपति भी नकारात्मक भूमिका में हैं, क्योंकि वह शाहरुख के साथ भिड़ते नजर आएंगे. कलाकारों की टोली में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त की कैमियो शामिल हैं. जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जवान को तेलुगु और तमिल में भी डब किया जाएगा, जिसका लक्ष्य एटली, नयनतारा और विजय सेतुपति के विशाल तमिल बाजार को भुनाना है.