Shah Rukh Khan की Jawan में होंगे 6 गाने, फिल्म के स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी Deepika Padukone

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Shah Rukh Khan की Jawan में होंगे 6 गाने, फिल्म के स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी Deepika Padukone

Jawan Song: बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लगातार पोस्टर, टीजर और गाने रिलीज होने से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. वहीं फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि जवान में 6 गाने (Jawan Song) होंगे.

जवान में दिखाई देंगी दीपिका और शाहरुख की जोड़ी

आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहली बार अपनी फिल्म जवान के लिए संगीतकार अनिरुद्ध के साथ मिलकर काम किया है. वहीं दोनों ने मिलकर फिल्म के लिए छह गाने बनाए हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक जवान के दो सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) होंगी जो फिल्म में एक स्पेशल भूमिका निभा रही हैं. जवान के टाइटल ट्रैक में एक 'फरथा गीत' होगा, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण होंगे , फिर नयनतारा का परिचय गीत और एक जेल नंबर होगा जिसमें शाहरुख खान की गर्ल गैंग होगी. 'जवान' में दीपिका और शाहरुख खान (दिल तेरे नाल जोड़ियां) और रमैया वस्ताविया का रीमेक अभिनीत एक और नंबर होगा. लगभग चार दिन पहले शाहरुख खान और अन्य कलाकारों ने रमैया वस्ताविया गाने की शूटिंग पूरी की.

प्रोजेक्ट के लॉन्च इवेंट में नहीं जाएंगी दीपिका पादुकोण  

वहीं  दीपिका पादुकोण अपनी पैन-इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के को लॉन्च करने के लिए सैन डिएगो कॉमिक कॉन फेस्टिवल में जाने के लिए तैयार थीं. लेकिन वह अब इस इवेंट में शामिल नहीं होंगी क्योंकि कई हॉलीवुड सितारे लेखकों की हड़ताल में शामिल हो गए हैं और नियमों के अनुसार हड़ताल के दौरान अभिनेताओं को अपनी आगामी फिल्मों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है. ऐसा लगता है कि डीपी भी इसका अनुसरण कर रही है. वहीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान द्वारा निर्मित फिल्म 'जवान' 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख और नयनतारा के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन एटली ने किया है.

Latest Stories