बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं। वहीं, इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' को लेकर चर्चा में बना हुए हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में किंग खान बौने के किरदार में दिखेंगे। इसी बीच शाहरुख से जुड़ी एक खुशखबरी एकेडमी अवॉर्ड्स की ओर से आई है। शाहरुख को ऑस्कर एकेडमी 2018 की क्लास में शामिल होने के लिए इन्विटेशन मिला है।
निर्माता आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा और संगीत कलाकार उषा खन्ना व स्नेहा खानविलकर के साथ अभिनेता शाहरुख खान, सौमित्र चटर्जी, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, माधुरी दीक्षित, अली फजल और अनिल कपूर उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर एकेडमी की 2018 की क्लास में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। यह घोषणा सोमवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट 'एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स एंड साइंसेज' पर की गई। ऑस्कर अकैडमी का यह निमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों और श्वेत, अश्वेत हर रंग व नस्ल के लोगों व महिलाओं को और ज्यादा शामिल करने की योजना का हिस्सा है।
निमंत्रण सूची का हिस्सा फिल्म 'दंगल' के एडिटर बल्लू सलूजा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डॉली अहलूवालिया, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता, अभिनेत्री माधवी मुखर्जी, प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे भी हैं। बयान के मुताबिक, जो लोग निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, सिर्फ वे ही एकेडमी की 2018 की सदस्यता का हिस्सा होंगे।