/mayapuri/media/post_banners/03ed23fff2b4e748c1318a54f455d0cfb30590d163dc42b934b590cfccdbfc3f.jpg)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) ने साथ मे बहुत सी फिल्मों में काम किया. एक दूसरे के को-एक्टर होने के साथ-साथ वह अच्छे दोस्त भी हैं. यही नही यह दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं. बॉलीवुड फिल्मों में इनकी जोड़ी को काफी पंसद भी किया जाता रहा है.
शुक्रवार को शाहरुख खान ने जूही की बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) के लिए चीयर किया. जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. जिसकी तस्वीर जाह्नवी मेहता ने ट्विटर पर शेयर की और कैप्शन में लिखा "#columbiaclass2023"
ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए शाहरुख खान ने लिखा 'यह बहुत शानदार है। उसके वापस आने और उसके साथ जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकता और मुझे बहुत गर्व हैं. लव यू जांज.”
This is so awesome. Can’t wait for her to get back and celebrate with her. And a feeling of extreme pride. Love u Jaanz. https://t.co/W9wzi94zP8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 19, 2023
जाह्नवी मेहता ने इससे पहले ब्रिटेन के सरे, चार्टरहाउस में अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जूही के पति जय मेहता (Jay Mehta) ने भी इसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. आईपीएल में बिजी रहीं जूही जाह्नवी के ग्रेजुएशन के लिए यूके चली गई. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी के ग्रजुएशन पूरे होने की एक झलक शेयर की.
वैसे तो जाह्नवी मेहता हमेशा सुर्खियों से दूर रही हैं. उन्हें पिछले साल आईपीएल नीलामी में शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ देखा गया था. जूही चावला तब आर्यन के बचाव में आई जब उसे क्रूज शिप ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया.
शाहरुख खान और जूही चावला को ज्यादातर कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल मैचों में देखा जाता है. उन्होंने अपने फिल्मीं करियर के दौरान एक साथ कई फिल्में की हैं जिसमें ‘डर’ (Darr), ‘डुप्लीकेट’ (Duplicate), ‘राम जाने’ (Ram Jaane), ‘यस बॉस’ (Yes Boss), ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (Phir Bhi Dil Hai Hindustani), ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ (Raju Ban Gaya Gentleman ), ‘पहेली’ (Paheli) और ‘वन 2 का 4’ (One 2 Ka 4) सहित कई नाम शामिल हैं.
जूही चावला अब फिल्मों में कुछ कम ही नज़र आती हैं. लेकिन शाहरुख खान का बॉलीवुड में अब भी वही दबदबा हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स आफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद एक्टर एक और हिट फिल्म लेकर आनें वाले हैं. वह डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म शाहरुख खान के साथ साउथ एक्टर नयनतारा (Nayanthara), और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में नज़र आने वाले है.