Advertisment

शाहरुख़ खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' पर कहा- मैं वादा करता हूँ की...

author-image
By Pankaj Namdev
शाहरुख़ खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' पर कहा- मैं वादा करता हूँ की...
New Update

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज़ हो चुकी है। बीते तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बहुत खराब रहा है। वैसे अब शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म स्पेस में जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन की कहानी पर बेस्ड होगी। फिल्मों के मामले में लगातार असफलता की मार झेल रहे शाहरुख 'सारे जहां से अच्छा' के बारे में वादा करते हुए कहते हैं कि वह वादा करते हैं कि राकेश शर्मा की बायॉपिक को वह इस तरह प्रस्तुत करेंगे, जिससे उनकी प्रसिद्धि बरकरार रहेगी।

मेरे लिए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का बड़ा नाम था

शाहरुख कहते हैं, 'जब मैं यंग था, तब गिनती की महत्वपूर्ण चीजें हुई थीं, जिनमें से एक था राकेश शर्मा का स्पेस में जाना, इस समय मैं 19-20 साल का था, यह बात 1984 के आस-पास की है। किशोर अवस्था की यादों में उन दिनों ही दूसरी घटना मिल्खा सिंह वाली थी। धनराज पिल्लई, प्रकाश पादुकोण और सुनील गावस्कर के जीत का समय भी उसी दौरान था। इस दौरान फिल्मों में मेरे लिए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का बड़ा नाम था। बिजनस की दुनिया में सिर्फ विमल सूटिंग्स का नाम हुआ करता था। यह घटना उन्हीं दिनों की है। इसलिए मुझे अच्छी तरह याद भी है।'

शाहरुख आगे कहते हैं, 'वैसे अभी तक मैंने राकेश शर्मा की बायॉपिक पर जरा सा भी काम नहीं किया है, लेकिन ऐसे लिविंग लेजंड की कहानी को जीने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। मुझे अभी यह भी पता नहीं है कि उस बायॉपिक को हम कब शुरू करेंगे, अब तक कोई भी डेट फाइनल नहीं की गई है। फिल्म जीरो का काम चल रहा था इसलिए मैंने भी उनसे मांगा है। जब भी वह फिल्म शुरू होगी मैं प्रॉमिस करता हूं, उस कहानी और राकेश शर्मा की गरिमा को बरकरार रखूंगा। राकेश शर्मा की बायॉपिक को हम बहुत ज्यादा पर्सनल लेवल पर रखेंगे।'

'सारे जहां से अच्छा' को महेश मथाई निर्देशित करेंगे, जबकि फिल्म के निर्माता सिद्धार्त रॉय कपूर होंगे। फिल्म का टाइटल 'सारे जहां से अच्छा' इसलिए है क्योंकि राकेश शर्मा के अंतरिक्ष उड़ान के समय जब तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से हमारा भारत कैसा दिखाई देता है तब राकेश शर्मा ने जवाब में कहा था, सारे जहां से अच्छा। राकेश शर्मा के इस जवाब ने हर हिन्दुस्तानी को रोमांचित कर दिया था।

#Shahrukh Khan #Zero #Rakesh Sharma Biopic #Saare Jahan Se Accha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe