/mayapuri/media/post_banners/d189b3fb2a55115f914192b4e85e3e3df170003aaddd91bbc08aacf7bac979a4.jpg)
शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने गुरुवार 15 दिसंबर 2022 को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 (Kolkata International Film Festival) में शिरकत की. वहीं कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 समारोह का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रानी मुखर्जी सहित बॉलीवुड के कई दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ. महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर अपने भाषण के दौरान, शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मौजूद नेगेटिविटी के बारे में खुलकर बात की.
सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को लेकर बोले शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के साथ-साथ हाल ही रिलीज हुआ सॉन्ग बेशर्म रंग पर भी अपने विचार रखते हुए कहा, 'दुनिया सामान्य हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं आप और सभी पॉजिटिव लोग सभी जीवित हैं.
Main aur aap log aur jitne bhi positive log hai sab ke sab ZINDA hai 🔥 #ShahRukhKhan #SRK #Pathaan #KIFF #Kiff2022 #BesharamRang pic.twitter.com/il1INGHYwZ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
इसके बाद किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'सोशल मीडिया के प्रमोशन से अब सिनेमा पर नकारात्मक असर पड़ेगा. सिनेमा ने आम लोगों की कहानियों को सरल भाषा में बताकर समाज को आगे ले जाने का काम किया है. सिनेमा मानव जाति के कल्याण, एकता और भाईचारे की बात करता है.
ट्विटर पर चल रहा हैं #BoycottPathaan ट्रेंड
EXCLUSIVE:
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
Listen to The Baadshah’s speech at #KIFF #KIFF2022 here!#ShahRukhKhan #SRK #Pathaan #BesharamRang pic.twitter.com/eNtDEbZHNx
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. वहीं दो दिन पहले ही फिल्म पठान का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सॉन्ग 'बेशर्म रंग' आपत्तिजनक था और इसकी वेशभूषा के बारे में आपत्ति जताते हुए कहा कि जब तक इसे नहीं बदला जाता, तब तक फिल्म राज्य में रिलीज नहीं हो सकती. इसके बाद से लगातार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है. फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.