/mayapuri/media/post_banners/3bb79f7fbe48b32360f1973e2a0d0ba06d79e2912864c7ca344a5f174a867558.png)
Jawan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. वहीं जवान की रिलीज होने में केवल 1 ही महीना रह गया हैं जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच शाहरुख खान ने फिल्म जवान का नया पोस्टर (Jawan New Poster) शेयर किया है, जिसमें वह बेहद डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: Alia Bhatt ने बताया हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने के बीच का अंतर
शाहरुख खान ने शेयर किया नया पोस्टर
आपको बता दें कि जवान की रिलीज को केवल 1 महीना ही बाकी रह गया हैं. वहीं मेकर्स जवान के दो गाने रिलीज कर चुके हैं. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म जवान से नया पोस्टर शेयर किया हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "मैं अच्छा हूं, हां बुरा हूं... पता लगाने के लिए 30 दिन. तैयार एएच?#1MonthToJawan #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी". फैंस इस पोस्टर को देखकर काफी तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि
'सर हम भी जवान का इंतजार नहीं कर सकते हैं.'
ये भी पढ़े: Sindhu Death: तमिल एक्ट्रेस सिंधु का 42 साल की उम्र में हुआ निधन, काफी समय से कैंसर से थी पीड़ित
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Main achha hoon ya bura hoon… 30 days to find out. Ready AH?#1MonthToJawan#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/O47jh05lnj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 7, 2023
ये भी पढ़े: Spandana Raghavendra Death: कन्नड़ एक्टर Vijay Raghavendra की पत्नी Spandana Raghavendra का हुआ निधन
बता दें कि 'जवान' का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.