/mayapuri/media/post_banners/f01213c987c065d88b9e9ff60a83e673ccbd27a98260909ebf722c52f4783dfd.jpg)
बॉलीवुड किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बच्चों अपने तीनों ही बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. वह अपने तीनों बच्चों साथ सिर्फ एक पिता की तरह ही नही बल्कि एक दोस्त की तरह उनकी बात सुनते और समझेते भी है. शाहरुख खान ने अपनें एक इंटरव्यू में अपने तीनों बच्चों के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
/mayapuri/media/post_attachments/b33a83def1d7066f83ea8b305984670acb92d93adc9b33b5468dae2d5525de46.jpg)
शाहरुख खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ एक दोस्ताना रिश्ते को शेयर किया. एक्टर ने बताया कि खुद को आर्यन में तब देखा जब वह छोटे थे. इसी के साथ शाहरुख खान ने बताया कि आर्यन खान एक फिल्म डायरेक्टर और राइटर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. जबकी उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/502786d2a23cee65e24500f73890c2fc47aa2e0128fdb4f5a0b5632641bbac99.jpg)
साथ ही शाहरुख खान ने यह भी बताया कि वह कभी-कभी आर्यन के साथ होते हैं, तो वे बिना शर्ट के अपने शॉर्ट्स में लेट जाते हैं और वे कुछ गंदे चुटकुले सुनाते हैं. इसी के साथ वह फिल्ममेकिंग के बारे में भी बातें करते हैं. क्योंकि अभी आर्यन खान इसे बरे मे सीख रहे हैं. आगे शाहरुख खान ने फिल्में देखने और आर्यन के साथ फिल्म निर्माण के कुछ पहलुओं पर बात करने के बारे में भी बात की.
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख खान ने यह भी शेयर कि या कि वह आपस में इस बात पर भी डिस्कस करते हैं. कि जीवन में कभी किसी मुसिबत से लड़ने, या किसी को जवाब कैसे देना हैं. आर्यन खान ने एक्टर पिता से यह भी शेयर किया कि वह एक दिन उनसे भी बड़ा और अच्छा बनना चाहता है.
/mayapuri/media/post_attachments/28b028093a0f66eb9a9840b3372a4a892de4233cc855cb92bc56fe3634abc7e6.jpg)
इन दिनों आर्यन खान एक वेब सीरीज लिख रहे है. जिसे वह अपने फैमिली प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज (Red Chillies) के तहत डायरेक्ट करेंगे.
साथ ही आपको बता दे कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रीलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इस फिल्म की रीलीज डेट के लेकर काफी अड़चने चल रही था. आखिरकार बार-बार डिले होने बाद अब फिल्म 7 सितंबर को रीलीज कर दी जाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/580f3d6672076e5c230f865a0a68b2c726f6d7db369c8e511f65dd3ad134b5cc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)