/mayapuri/media/post_banners/ff14d99737e86b8c1dbc4e8dafc316b791c26973a0a9f03582cf1a2a6f028984.png)
Tigmanshu Dhulia On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका नाम देश ही नहीं विदेशों में भी गूंजता है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग, रोमांटिक अंदाज और एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों से पूरी दुनिया के लोगों के साथ- साथ डायरेक्टर हो या सह- कलाकार सभी को अपना दीवाना बना लिया है. वहीं फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया जिन्होंने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया हैं. तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने 'जीरो' (Zero) से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'दिल से' (Dil Se) में काम किया था, जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. तिग्मांशु धूलिया ने खुलासा किया कि शाहरुख खान जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह 'दिल से' की शूटिंग के बीच आराम करने के लिए बस के फर्श पर सोते थे. फिल्म निर्माता ने 1998 की फिल्म के डायलॉग्स भी लिखे थे.
बस के फर्श पर सोते थे शाहरुख खान (Tigmanshu Dhulia On Shah Rukh Khan)
/mayapuri/media/post_attachments/b8bdb2dabc3dd39067de0f4e4ee9bb87dfc999d31108a5901929356261c2b776.jpg)
उस समय की एक घटना को याद करते हुए, तिग्मांशु धूलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे फिल्म दिल से बना रहे थे तब शाहरुख पहले से ही एक सुपरस्टार थे. उन्होंने शेयर किया कि रत्नम दूर के स्थानों में शूटिंग करेंगे और कभी-कभी वे जहां शूटिंग करने जा रहे हैं, उसके बारे में तत्काल निर्णय लेंगे. उन्होंने याद किया कि लंच का समय एक घंटे का सख्त ब्रेक था, जिसके दौरान शाहरुख खान अपना लंच जल्दी से जल्दी खत्म कर लेते थे और फिर बस के फर्श पर एक झपकी लेते थे.
तिग्मांशु धूलिया ने की शाहरुख खान की तारीफ
/mayapuri/media/post_attachments/ae17de346537471301b70dd40565d29a5b0c7267d6a11ea7dad07c69cce655ae.jpg)
धूलिया ने शाहरुख खान की 'जीरो' में एक एक्टर के रूप में भी काम किया और कहा कि इतने सालों में वह अपनी विनम्रता के मामले में जरा भी नहीं बदले हैं. इसके अलावा तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा, "शाहरुख खान के प्रोडक्शन में जीरो फिल्म बन रही थी. शूटिंग के दौरान वे छोटे से छोटे एक्टर्स को कुर्सियां और सभी को बैठने के लिए देते थे. वह सबसे पूछते थे कि तुमने खाना खाया या नहीं. ऐसा लग रहा था कि हम किसी शादी पार्टी में जा रहे हैं और वह लड़क वाला. हम उनके घर शादी में आए हैं. शाहरुख खान के अन्दर के संस्कार बहुत अच्छे हैं. शाहरुख खान बेहद विनम्र और बहुत अच्छे व्यवहार वाले इंसान हैं.आनंद एल राय निर्देशित फिल्म में तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिसके लिए वह कश्मीर की वादियों में नजर आ रहे हैं.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)