/mayapuri/media/post_banners/7f9b1b11d56d7825462f476a26af0b0947415f09a11a4ba5103acb2bef1d06f3.jpg)
Aryan Khan-Nora Fatehi Dating: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) हमेशा किसी न किसी तरह से चर्चा में आ ही जाते हैं. आर्यन इस बार नोरा फतेही (Nora Fatehi) को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन अपने आइटम डांस की वजह से मशहूर नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं. ये बात तब सामने आई जब दोनों की साथ में पार्टी करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन फोटोज में दोनों का अंदाज देख चर्चा हो रही है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b04690fae7ae2702d9733b302a78edffdf8743541957ea8fc09c404977ce10cb.jpg)
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन दोनों में से एक तस्वीर में आर्यन खान और एक तस्वीर में नोरा फतेही नजर आ रही हैं. लेकिन दोनों तस्वीरों में एक बात कॉमन है कि एक ही फैन आर्यन खान और नोरा फतेही के साथ फोटो क्लिक करवा रहा है. इसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि आर्यन खान और नोरा फतेही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में वक्त बिता रहे हैं. आर्यन खान और नोरा फतेही की डेटिंग को लेकर कयास लगा रहे सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/06398a94271cb1bfe202d066155da68d8ae4dc3e41f33b89a156902bc7178394.jpg)
आर्यन खान के काम के बारे में बात करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शेयर किया कि उनके डेब्यू प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. वहीं नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में नजर आई थीं. अब वह फिल्म '100 परसेंट' में काम करती नजर आएंगी.
आर्यन खान मुंबई लौटे, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
/mayapuri/media/post_attachments/e3365e5d97d92b3e8fc6b60a6d65445f079e1e0465298f24c70ebedf65bc0fb2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a9c67488ce6dddf094a4b801196f48f9c678efb46393a66f8cf3854e927f7bb1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/063a810a1b98ff77e73397c2833c805c23647929b955249bdd3f1a3caad6413a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b51d5935afee0fba757ef1b2d8c9da49d64c1b64aecd6e86d20b4e192f12cbcf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)