/mayapuri/media/post_banners/195ca7cd8e2dccde82bcefecf3c74a6e61dc40f040bc195e52c701f6a31506ce.jpg)
Aryan Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं शाहरुख के साथ उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की भी इस समय काफी चर्चा हो रही है. दरअसल शाहरुख के बेटे आर्यन को हाल ही में एक पार्टी में स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर आर्यन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस ने आर्यन को फिर से ट्रोल (Aryan Khan Troll) कर दिया है.
आर्यन खान का दिखा एटिट्यूड (Aryan Khan Viral Video)
आपको बता दें कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की बहन समीक्षा ने 19 फरवरी 2023 को अपना जन्मदिन मुंबई में एक भव्य पार्टी के साथ मनाया, जिसमें अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कई हस्तियों ने भाग लिया. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आर्यन खान कार से आते नजर आ रहे हैं. कार से बाहर निकलने के बाद पैपराजी आर्यन से फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन ने उन्हें इग्नोर किया और आगे बढ़ गए. इस वीडियो से आर्यन एक बार फिर नेटिजंस के निशाने पर आ गए हैं. आर्यन के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, "यह हमेशा अलग एटिट्यूड में रहते हैं. मैंने उसे कभी मुस्कुराते हुए नहीं देखा".
आर्यन खान जल्द काम करते हुए आएंगे नजर
/mayapuri/media/post_attachments/19f2e853e6244ea94b0f68e99c62a2d57f37128d231ed062b07613127aa66af8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bce00bfcef3e7d88a3e0a7e56e59a8873f2af3f048d0846ed02515e4e9be2ecd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8c512be5859d0d35794236570386d7f71914da979c5ea6614891912e071fef46.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ee552cd05f431137aa156535016e3a13be12eb47946358816f9a4c1322179166.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d95b0cdbc2e1af2ffd7cf7eed98d42c11fed7251a5d6edd80a58ebf23d26452e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc849ba33c6121b5ac4d3109437a5370af06160b98d1bc0ecbf66e489df99ace.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें आर्यन खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने का फैसला कर लिया है. लेकिन आर्यन खान अपना करियर एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्म राइटिंग में बनाने जा रहे हैं. शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत एक राइटर के रूप में शुरुआत करेंगे. तो वहीं तो भूमि ने आखिरी बार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के साथ शशांक खेतान की 'गोविंदा नाम मेरा' में अभिनय किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)