Advertisment

शाहरुख़ खान ने देखा एक और सपना, क्या होगा सच?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शाहरुख़ खान ने देखा एक और सपना, क्या होगा सच?

शाहरुख़ खान को ऐसे ही बॉलीवुड का किंग खान नहीं कहा जाता। उन्होंने आज तक जो चाहा किस्मत ने उन्हें दिया और अब उनकी एक और ख्वाहिश सामने आई है। आईपीएल में 'कोलकाता नाइट राइडर्स' और सीपीएल में 'त्रिंबगो नाइट राइडर्स' के मालिक शाहरुख खान अब एक और टीम ककरीदना चाहते हैं। वो भी अफ्रीकन। जी हाँ शाहरुख़ खान क्रिकेट के कितने बड़े फैन हैं ये तो जगजाहिर है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शाहरुख खान ने अपनी टीम खरीदी हुई है। अब इसके बाद बताया जा रहा है कि शाहरुखान एक और टीम खरीदने वाले हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि अब वो साउथ अफ्रीकन लीग में भी टीम खरीदना चाहते हैं।

ख़बरों कि माने तो इसी को लेकर शाहरुख के स्पोर्ट मैनेजमेंट ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात भी की है। शाहरुख ने केप टाउन या फिर जोहान्सबर्ग की टीम का मालिकाना हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई है और इस साल के एंड तक अफ्रीकन लीग के शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जिसके बाद ये बात तो कन्फर्म है शाहरुख़ का ये सपना ज़रूर पूरा होगा लेकिन क्या दक्षिण अफ्रीका की इस लीग का हश्र भी बाकी लीग्स की तरह होने वाला है या फिर इसे आईपीएल और बिग बैश लीग की तरह सफलता मिल सकती है।

Advertisment
Latest Stories