Confirm: नेटफ्लिक्स की हॉरर वेब सीरीज़ ‘बेताल’ को प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख खान

author-image
By Mayapuri Desk
Confirm: नेटफ्लिक्स की हॉरर वेब सीरीज़ ‘बेताल’ को प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख खान
New Update

इन दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का पूरा फोकस फिल्मों और वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने में है। इमरान हाशमी की वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के बाद अब किंग खान नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज बेताल को भी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान ‘बेताल’ के को-प्रोड्यूसर होंगे।

बता दें कि पैट्रिक ग्राहम इसके लेखक हैं और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। निखिल महाजन को-डायरेक्टर होंगे। गौरव वर्मा, नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ इसका निर्माण कर रही हैं। ग्राहम इससे पहले नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे स्टारर सीरीज ‘घोल’ का निर्देशन कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि वेब सीरीज बेताल में ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत कुमार सिंह और अहाना कुमरा नजर आएंगे। जल्द इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने के मामले में यह सीरीज शाहरुख खान की तीसरी सीरीज होगी।

‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के अलावा वह बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। इसका निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया था। इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म बदला के प्रोड्यूसर भी किंग खान ही थे। बता दें कि इमरान हाशमी की वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड 27 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है।

#shah rukh khan #Netflix #Betaal #Hindi Horror Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe