/mayapuri/media/post_banners/48ab151c65f18364742cb57acdde4dee27c93c0476248f7ec2ddcb10fb5260ab.png)
Shah Rukh Khan Tirupati: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मौके पर वह फिल्म की सफलता के लिए आज मंगलवार, 5 सितंबर 2023 को आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी देव के दर्शन (Shah Rukh Khan Tirupati) करने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी सह-कलाकार नयनतारा और बेटी सुहाना खान के साथ, तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर गए और प्रार्थना की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
शाहरुख खान ने किए श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन
#WATCH आंध्र प्रदेश: अभिनेता शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। pic.twitter.com/zRr7bvQHgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
आपको बता दें कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान को बेटी सुहाना खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को मंदिर में दिखा गया. वहीं शाहरुख खान के साथ जवान की सह-कलाकार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन भी नजर आए. इस दौरान शाहरुख खान ने क्रीम कुर्ता पहना था. इस बीच, सुहाना ने सिंपल लुक चुना और ऑल-व्हाइट सलवार कमीज में नजर आईं. मंदिर में दर्शन के दौरान नयनतारा और विग्नेश भी सफेद ड्रेस में नजर आए.
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म जवान
फिल्म 'जवान' शाहरुख खान का निर्देशक एटली के साथ पहला सहयोग है. यह नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू भी है. विजय सेतुपति ने खलनायक की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक कैमियो भूमिका निभाएंगी. जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.