/mayapuri/media/post_banners/741e72da528065b61887f47710b8a19841a4f72ad323d6e571a619e0fb292aff.jpg)
लगता है शाहरुख खान आज कल अपने बेटे अबराम के साथ कुछ ज़्यादा ही समय बिता रहे हैं। तभी तो उनके अन्दर का बच्चा एक ट्रेन यात्रा के दौरान पूरी तरह बाहर आता दिखा। जहाँ बातों बातों में ही शाहरुख़ खान अचानक बच्चों कि तरह ट्रेन के अन्दर लगे होल्डिंग हैंडल्स को पकड़ कर उल्टा लटक गए। ये देखने में बहुत फनी था जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना शाहरुख़ ने हाल ही में लोगों को ट्रेन में स्टंट करके दिखाया है। वो भी छोटा-मोटा स्टंट नहीं, बल्कि स्पाइडर मैन की तरह ट्रेन में उल्टा लटककर उन्होंने ये करतब दिखाया है। उनके इस करतब को इम्तियाज़ अली ने कैमरे में कैद कर लोगों के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख़ अचानक ट्रेन में उलटे लटक जाते हैं और कहते हैं ‘मैं स्पाइडर मैन हूं।“ इम्तियाज़ अली ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे मात्र 24 घंटों में 11 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी देखिये शाहरुख़ का ये वीडियो।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)