Shah Rukh Khan ने डंकी और टाइगर 3 को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

ASK Srk: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस समय अपनी हालिया रिलीज जवान की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. ऐसे में हाल ही में शाहरुख खान ने Ask SRK सेशन का आयोजन किया है. वहीं शाहरुख खान ने एसआरके सेशन के दौरान फैन्स के सभी सवालों का आराम से जवाब दिया. इस सेशन में किंग खान ने जवान के अलावा अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के बारे में भी खुलकर बात की.
शाहरुख खान ने विराट कोहली को बताया दामाद
आपको बता दें कि इस #AskSrk सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा. आप विराट कोहली के बारे में कुछ लिखें. आजकल हम फैन्स के बीच अक्सर जुबानी जंग छिड़ जाती है. किंग खान ने इस सवाल का जवाब 'जवान' अंदाज में दिया. शाहरुख ने कहा- "यह मेरा सपना है. मैं हमेशा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वह मेरे लिए भाई और दामाद की तरह हैं". शाहरुख खान का यह जवाब उनके फैंस को खूब पसंद आया और तेजी से वायरल हो रहा है.
इस दिन रिलीज हागी फिल्म डंकी
#AskSrk सेशन के दौरान एक फैन ने उनकी आने वाली फिल्म डंकी के बारे में पूछा तो शाहरुख खान ने अपने मजाकिया अंदाज में पुष्टि की कि डंकी तय हो गई है और क्रिसमस के दौरान रिलीज होगी और अगर प्रशंसक चाहें तो वह अपने माथे पर इसका टैटू बनवा सकते हैं.
क्या डंकी में होंगे एक्शन सीन्स
एसआरके सेशन के दौरान फैन ने डंकी के एक्शन सीन्स के बारे में पूछा तो इस सवाल पर शाहरुख ने कहा- "#डंकी पूरी तरह से मजाकिया और भावनात्मक है. यह राजू सर की दुनिया है मेरे भाई. थोड़ा सा एक्शन मैंने डाल दिया है. पता नहीं सिर रखें ना रखें. वो एडिटर भी हैं ना".बता दें शाहरुख खान फिल्म जवान और पठान में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे जिससे फैंस को पूरी उम्मीद है कि डंकी में भी उनका एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा.