बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो को प्रमोट करने में बिजी, शाहरुख के फैंस को भी को शाहरुख के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसी सिलसिले में मायापुरी मैगजीन के यूट्यूब चैनल मायापुरी कट ने शाहरुख खान का एक एनिमेशन वीडियो बनाया है जिसमें शाहरुख के बारे कई दिलचस्प किस्से बताए गए हैं।
दरअसल शाहरुख ने 5 दिसंबर 1993 में मायापुरी के अंक 1002 के लिए दिए हुए अपने इंटरव्यू में ने कहा था कि जब प्रेस वाले फिल्म की कामयाबी के लिए के लिए किसी हिरोइन के साथ मेरा नाम जोड़ेंगे तो मैं उन्हें दिन में तारे दिखा दूंगा...उसी शाहरुख ने मुंबई में अपने सपनों का महल बनाने का सपना आखिरकार सच साबित कर दिखाया...सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स की दौड़ में सबको पीछे छोड़कर आगे निकलने वाले शाहरुख ने अपनी फिल्मों के लिए हमेशा सबसे अलग हटकर फैसला लिया...दीवाना,चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैंन जैसी फिल्मों के अलावा उनकी माया मेमसाब जैसी फिल्म के बेडरूम सीन ने भी इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी और शाहरुख ने वो कर दिखाया जो बाकी सुपरस्टार्स नहीं कर पाए...कभी फिल्मों में खास दिलचस्पी न लेने वाले शाहरुख को फिल्मों में काम करने का कोई शौक नहीं था...स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द इयर का खिताब पाने वाले शाहरुख कभी इंजीनियर या रिसर्चर बनना चाहते थे...मायापुरी मैगजीन के साथ हुए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि, मैं किसी भी प्रोफेशन में होता...मैं कड़ी मेहनत और इज्जत से ही आगे बढ़ता...मैं फिल्मों में भी उसी उसूल पर चलता हूं...मेरे लिए बेस्ट स्टूडेंट और बेस्ट ऐक्टर दोनों बराबर हैं...इतना ही नहीं, दिल्ली में फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान बड़े गर्व के साथ अपने हाथ में बेस्ट ऐक्टर की तीन किलो के वजन की ट्रॉफी लेकर घूमते हुए शाहरुख ने उसी दिन इस बात का ऐलान कर दिया था कि...ये तो मेरी पहली ट्राफी है...आगे मुझे मेरी हर फिल्म से ऐसी ही ट्रॉफी पाने की उम्मीद है...शाहरुख ने हमेशा अपनी फिल्मों में अमिताभ और दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारों की नकल की और उनके साथ काम करना चाहा...और अपनी इस बात पर उन्होंने हमेशा गर्व महसूस किया कि वो दिग्गज कलाकारों की नकल करते हैं...दुनिया में अगर कोई जगह है जहां शाहरुख सुकून महसूस करते हैं तो वो है उनकी फिल्म का सेट...सालों पहले अपने सपनों का महल बनाने का सपना देखने वाले शाहरुख ने मन्नत नाम का महल तैयार कर अपने सपने को सच कर दिखाया...