/mayapuri/media/post_banners/8347db889ed81d54e07d158b83297db3ab6caa2a6e51305d5006843c263ac934.png)
Dunki Vs Salaar: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ-साथ एक्टर अपनी फिल्म 'डंकी' (Dunki) की वजह से भी चर्चा में हैं. अब फैंस को किंग खान की फिल्म 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार है जिसकी रिलीज का ऐलान किंग खान पहले ही कर चुके हैं लेकिन सिर्फ डंकी ही नहीं बल्कि प्रभास की 'सालार' (Salaar) भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच खबर आ रही हैं कि मेकर्स ने डंकी को पोस्टपोन कर दिया हैं.
डंकी हुई पोस्टपोन
Reports suggest, #Dunki might get postponed from December 22nd due to dealyed post-production timelines. Awaiting on official confirmation. pic.twitter.com/aHmAIclOOe
— LetsCinema (@letscinema) October 12, 2023
दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण #Dunki को 22 दिसंबर से 2024 तक स्थगित किया जा सकता है. इस खबर से शाहरुख खान के फैंस काफी निराश हो गए हैं. बता दें कि पिछले महीने, अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं.
तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे शाहरुख
हाल ही में शाहरुख ने जवान के सक्सेस इवेंट में डंकी की रिलीज डेट की पुष्टि की. उन्होंने कहा था, "हमने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस (पठान के साथ) की शुरुआत की, फिर जन्माष्टमी पर हमने जवान रिलीज की, अब नया साल और क्रिसमस नजदीक है, हम डंकी रिलीज करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता रखता हूं. वैसे भी, जब मेरी फिल्म रिलीज़ हो गई है, यह ईद है.” राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं.