/mayapuri/media/post_banners/700534a9752cbdd5db3ced8a192f1a2e3109713054105ee7f4028f025ee5b0ca.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कल 18 साल की हो गईं है। उन्होंने अपना बर्थडे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहद धूमधाम से सैलिब्रेट किया। वहीं, पापा शाहरुख ने भी अपनी लाडली बेटी सुहाना के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उसे विश किया और कैप्शन में शाहरुख ने लिखा 'सभी बेटियों की तरह, मुझे पता है कि तुम भी उड़ने के लिए ही बनी हो और अब तुम कानूनन वो सब कर सकती हो जो तुम 16 साल की उम्र से कर रही हो। लव यू'।
शाहरुख खान ऐसी बात कह कर दिल जीत लिया और अपने बेस्ट पापा होने का सबूत दिया। वैसे तो शाहरुख हमेशा से अपनी बेटी को लेकर काफी पॉजेसिव और केयरिंग रहते हैं।
अगर सुहाना कि बात करें तो वह भी सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आईपीएल मैच के दौरान पापा-बेटी जमकर मस्ती करते हुए नजर आए और उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं। और लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं।