Jawan से Shah Rukh Khan का नया लुक आया सामने, एक्टर ने शेयर किया पोस्टर By Asna Zaidi 13 Jul 2023 | एडिट 13 Jul 2023 08:27 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Jawan New Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म जवान का प्रीव्यू मेकर्स द्वारा शेयर किया गया था जिसके दर्शकों की ओर से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा हैं. अब जवान प्रीव्यू के रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद शाहरुख खान ने एक नया जवान पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें उन्हें बंदूक चलाते हुए गंजे अवतार में दिखाया गया है. जवान का नया पोस्टर आया सामने https://www.instagram.com/p/CuoRcfIoQOD/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA== आपको बता दें कि आज शाहरुख खान ने गुरुवार, 13 जुलाई 2023 को ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन (Ask SRK Session) आयोजित किया. जिसमें वह फैंस के सवालों का जवाब मजेदार तरीके से देते हुए दिखाई दिए. वहीं इस सेशन के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जवान का नया पोस्टर शेयर किया हैं जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,"अब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता! #JawanPrevue अभी जारी! #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी". किंग खान द्वारा शेयर किए पोस्टर में उन्हें बंदूक चलाते हुए गंजे अवतार में दिखाया गया है. Now have to go back to work. #Jawan getting release ready. Thank u for your time for #AskSRK. As promised sending out the poster for the film and of course lots and lots of love. See u all in the cinemas. pic.twitter.com/36w4j1JI1k— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023 इसके साथ-साथ शाहरुख खान ने जवान के नए पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि "अब काम पर वापस जाना है. #जवान रिहाई के लिए तैयार हो रहा है. #AskSRK के लिए अपना समय देने के लिए धन्यवाद. जैसा कि फिल्म का पोस्टर भेजने का वादा किया गया था और निश्चित रूप से ढेर सारा प्यार. आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी". वहीं फैंस अब पोस्टर को देखकर फिल्म जवान के रिलीज होने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं. फिल्म जवान में नजर आएंगे ये सितारें जवान प्रीव्यू को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसमें विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि की भी झलक दिखी. यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. #Jawan movie star cast #Jawan new poster release in Ask SRK session #Jawan new poster release #Jawan poster release #shah rukh khan #Deepika Padukone #Jawan #दीपिका पादुकोण #नयनतारा #nayanthara #Ask SRK #शाहरुख खान #जवान #Vijay Sethupathi #विजय सेतुपति #जवान फिल्म स्टार कास्ट #jawan movie release date #जवान फिल्म रिलीज डेट #आस्क एसआरके सेशन में जवान का नया पोस्टर रिलीज #जवान का नया पोस्टर रिलीज #जवान पोस्टर रिलीज #जवान प्रीव्यू #आस्क एसआरके हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article