/mayapuri/media/post_banners/3312c3883b7744a43e95b9d0b2aa775c2ed193d7d3cf0710f8f78604a98bbe7b.jpg)
बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी यानी बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत इन दिनों ज्यादातर सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के बाद शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साफ मुंबई में चल रहे 'लैक्मे फैशन वीक 2018' में शामिल हुए। इस फैशन शो की खास बात ये रही कि शाहिद और मीरा ने पहली बार किसी फैशन डिजाइनर के लिए एक साथ रैम्प वॉक किया।
Shahid Kapoor, Miraj Rajputहंसी नही रोक पाए शाहिद-मीरा
रैम्प वाक के दौरान शाहिद, अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं रैम्प वॉक के दौरान जब शाहिद और मीरा डांस कर रहे थे,तभी मीरा का दुपट्टा उनके बालों में फंस गया और ये ऊप्स मोमेंट सभी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। रैम्प वॉक के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शाहिद और मीरा अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए।
Shahid Kapoor, Miraj Rajputडांस करते हुए दोनों क्यूट लग रहे थे
दरअसल, डांस करते वक्त मीरा जब उल्टा घूमी तो उनके सिर पर दुपट्टा अटक गया। इस पर शाहिद और मीरा एक दूसरे को देखकर हंसने लगे। इसके बाद जब दोबारा शाहिद ने मीरा को घुमाया तो इस बार भी मीरा अपने दुपट्टे में फंस गईं। दुपट्टा सिर से हटाने के बाद मीरा और शाहिद एक दूसरे को देख कर फिर से हंसने लगे। इस ऊप्स को अब आप जो भी समझें, लेकिन ये बहुत ही क्यूट लग रहा था । जिस तरह शाहिद अपनी वाइफ के साथ डांस कर रहे थे और पोज देते दिखे, दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही थी।
Shahid Kapoor, Miraj Rajputशाहिद और मीरा एक दूसरे के साख गुफ्तगू भी करते दिखे। दोनों जिस प्यार भरे अंदाज में एक दूसरे की तरफ देख रहे थे, वाकई में ये काफी रोमांटिक लग रहा था। दोनों ही एक दूसरे को देखकर ब्लश कर रहे थे। रैंप वॉक पर चलती हुई दोनों की जोड़ी शानदार लग रही थी। मीरा थोड़ा नर्वस दिखीं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया। रैंप पर ये कपल काफी रॉयल लग रहा था। दोनों ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए दूल्हा-दूल्हन लग रहे थे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)