/mayapuri/media/post_banners/362e75729890950c51eb2fca6636df0c4a81c92c460c8de415be1ecbfd8e7fd4.png)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha jiya: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार दिनेश विजन के मैडॉक स्टूडियो द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे. इस बीच अब मेकर्स ने शाहिद और कृति की रोमांटिक फिल्म का टाइटल आखिरकार रिलीज कर दिया हैं.
शाहिद और कृति की फिल्म का नाम आया सामने
आपको बता दें कि मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म से नया पोस्टर रिलीज किया हैं जिसमे उन्होंने फिल्म के नाम की घोषणा की हैं. वहीं शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''इस वैलेंटाइन वीक, एक इंपोसिबल लव स्टोरी को एक्सपीरियंस करें. #TeriBaatonMeinAisaUljhJiya सिनेमाघरों में 9 फरवरी, 2024''. इस पोस्टर में दोनों स्टार्स की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है.
9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/8d5487c355a2e82f1d2f7aeee9b21a74e797f7b848025d32cfb7ec7dec896058.jpg)
अमित जोशी द्वारा निर्देशित एवं आराधना साह, यह फिल्म जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाई गई है. इसका निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शाहिद कपूर और कृति सेनन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/5c690f57c621618f7a0125f8249003cb4040916e2863945aff7b611c5d403bb8.jpg)
शाहिद कपूर को आखिरी बार अली अब्बास जफर की फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था और वह रोशन एंड्रयूज की देवा में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बीच, कृति को आखिरी बार गणपथ में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में अपनी ब्यूटी लाइन और निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की घोषणा की. उनके पहले प्रोडक्शन में वह काजोल के साथ अभिनय करेंगी और इसका नाम 'दो पत्ती' है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)