/mayapuri/media/post_banners/aeade59c2503d49e55917b7464240c7a9c2c72ee5981c9427748d5599d4572d6.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में बिजी है। दोनों अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों फिलम को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली मे फिल्म प्रमोशन के दौरान की दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/3e314c72076f3a4bafc8748f55f5c4cbe309f55236f790c2d2000775c84d7a72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7f427782ea876b0c7880e327e0484ba7d53ec74de5292f5097e8d09351dde376.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d442503fae688b4698a34fab23c784a5f9f99d9c5d1788fae9fe2f95d3168b6d.jpg)
तस्वीरों में कियारा पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लुक में दिख रही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाईट मेकअप किया है और बालो को खुला रखा है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। सिल्वर ईयरिंग्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे।वहीं, शाहिद ब्लू और ब्लैक स्टाइलिश कुर्ते के साथ जींस पहने बेहद हैडसम लग रहे है। इस दौरान शाहिद का कुल अंदाज साफ नजर आ रहा है। फिल्म प्रमोट करने के बाद कियारा और शाहिद ने जमकर पैपराजी को पोज दिए। फौंस दोनो की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/355968038fc08d0b650a76e75ed8980a78d6904e6181b6eeefef2f23f9f97ce4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/355c3a7d8408c0a2430fbd53c4abe03138ba0bf297fdc2f7de500b988b853b79.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d9b9fd8cb5704c67d44a10242d6defc1a1fa6f0f4513f7e4aab1321b9da99bd8.jpg)
फिल्म की बात करे तो इस फिल्मका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। लेकिन ब्रेकअप के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। इसके अलावा वह काफी गुस्सैल हो जाता है। उसे अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता है। ट्रेलर में इसकी साफ झलक देखने को मिली थी। इसमें शाहिद, कियारा के प्यार में पागल लग रहे थे। यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 21 जून यानी कल रिलीज हो रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/186c0ba9d444d27429b0ffbdb59bde8d7728378973f6afb6e4084062ddb62a23.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bfbd3efdfdf9ba2dc729be7337f3bfcc9f087978ec1aef94dd9ae44bc3afaa99.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)