Advertisment

शाहिद कपूर की फिल्म ‘डिंकों सिंह’ रुकी

author-image
By Sangya Singh
New Update
शाहिद कपूर की फिल्म ‘डिंकों सिंह’ रुकी

करीब 6 महीने पहले ये अनाउंसमेंट की गई थी कि शाहिद कपूर मुक्केबाज डिंकों सिंह की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे। ‘कबीर सिंह’ फेम अभिनेता ने भी इस फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। फिल्म की घोषणा के साथ यह भी जानकारी दी गई थी कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शरु हो जाएगी।

हालांकि अब ताजा खबर यह है कि फिल्म को लेकर कोई काम पूरा नहीं हुआ है और इस वजह से मेकर्स ने इसे होल्ड पर रख दिया है। फिल्म के निर्देशक राजा कुष्ण मेनन ने बताया कि पिछले दो-तीन सप्ताह से फिल्म के हीरो देश से बाहर है और उन्हें अगली फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले कुछ वक्त चाहिए।

मेनन ने कहा कि हालांकि फिल्म काफी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन न तो शाहिद कपूर के पास समय है और न ही मेरे पास। उन्होंने यह भी कहा कि शाहिद की पिछली फिल्म कबीर सिंह की अप्रत्याशित सफलता की वजह से परिस्थितियां बदल गईं हैं।

वैसे खबर यह भी है कि निर्देशक ने भी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है और कहा है कि जब शाहिद तैयार हो जाएंगे, तब इस फिल्म की सभी चीजें तैयार मिलेंगी। गौरतलब है कि अभी दो-तीन पहले ही शाहिद कपूर ने ईशान खट्टर और कुणाल खेमू के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो यूरोप  बाइक से रोड ट्रिप पर दिखे थे।

Advertisment
Latest Stories