/mayapuri/media/post_banners/e44f3e1cb761dafd4bc7eca9a603e4e180d1af8bbcd65bc1cdce33de11f89b7c.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में काफी बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में है। हाल ही में शाहिद और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कपिल शर्मा शो' में गए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/d6c32a4c1323a0ee884e10535a17c42e089e1d248a4b0646d3bebcecc2a8fc79.jpg)
इस शो के दौरान कपिल शर्मा ने शाहिद से पूछा कि वह हर मूवी में अपना हेयर स्टाइल क्यों बदलते हैं? इसके जवाब में शाहिद ने कहा , ‘‘एक बार मेरे पिता ने मुझे यह सुझाव दिया था कि हर फिल्म में लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। इसके साथ ही पिता ने मुझे आगाह किया था अनुवांशिक कारणों से 40 की उम्र तक मेरे बाल गिर भी सकते हैं। मेरे पिता बहुत उत्साहित थे जब मैं काफी यंग एज में हीरो बन गया था। इसके अलावा वह मुझे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।' शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी ने भी बताया कि वह अर्चना पूरन सिंह की बड़ी फैन हैं तो वह बहुत खुश हुईं। कियारा ने बताया कि वह मिस ब्रिगेंजा के किरदार को बहुत पसंद करती हैं जिसे अर्चना ने कुछ कुछ होता है फिल्म में निभाया था। उन्होंने बताया कि वह अभी तक इस फिल्म को कई बार देख चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/102dbbc6e0a3ffa400763c33b5c3906ee65f4610b0bd84756f47436a3970a860.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49d6b8edb7d36f0623a0eb65015bdadc7ea17736f521c0835ad3cd1c1c31c352.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da656b88bd7f488fffbda930e686211caa4c9b58f9d2abefd6f3cdd0a2227053.jpg)
फिल्म कबीर सिंह की बात करें तो इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। लेकिन ब्रेकअप के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। इसके अलावा वह काफी गुस्सैल हो जाता है। उसे अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता है। ट्रेलर में इसकी साफ झलक देखने को मिली थी। इसमें शाहिद, कियारा के प्यार में पागल लग रहे थे। यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0334a78afb93f2dba7197a1b459feccafdb3b56827ead713ca3c5eb3fbe4e113.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8b58d804886824d83e99b9f55ea93151e68c7016c65d636dbbc7af98b20435e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4178b8b325668e3b29949b524e0a4fbecef5d401912d393632a769f4b030ee9c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa2bdd8dbab2ca11d32313a7257be80949a9ab7ac78c2d871bb9c6bee62549fd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d51fa4c37633feeeb8fd43c81f9254125d14e3f2ed39ffc46eb16744c2100f35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cefa1d2a4d007275a1f26af9c15f0f71931bd66106bb827c34b65c4ca59bf92a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)