Advertisment

फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर ने पहनी पगड़ी !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर ने पहनी पगड़ी !

अपने फिल्मी करीयर में पहली बार अभिनेता शाहिद कपूर एक राजा की भूमिका निभा रहें हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहें हैं। शाहिद इस फिल्म में पगड़ी पहनकर नजर आयेंगे।

भारतीय बहादुर राजपूत राजा की भूमिका में नजर आ रहें शाहिद का राजसी रूप राजपूत गरिमा के अनुसार लग रहा हैं। शाहिद कपूर ने इस फिल्म में भारतीय सम्मान और गौरव का प्रतीक रही पगड़ी पहनी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, शाहिद को यह पगड़ी बांधने के लिए राजस्थान से खास मास्टर को सेट पर बुलाया गया था।

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में हमेशा किरदारों के लिए अनुरूप कॉस्ट्यूम होने पर जोर दिया जाता हैं। शाहिद को बांधी जानेवाली पगड़ी हर सीन से पहलें ध्यान से बांधी जाती थी। सूत्रों के अनुसार, शाहिद कपूर इस फिल्म में विभिन्न प्रकारों की शाही पगड़िया पहने हुए दिखेंगें।

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती 1 डिसंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं।

Advertisment
Latest Stories