बॉलीवुड के हैण्डसम एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया था. हालाँकि यह फिल्म तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी. जिसके बाद वह अब एक ओर साउथ फिल्म के रीमेक में काम करने जा रहे है. जी हां शाहिद जल्द अपने फेंस के लिए एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं.
कबीर सिंह में एक सनकी मेडिकल प्रोफेशनल डॉक्टर का किरदार निभाने वाले शाहिद अपनी नई फिल्म में क्रिकेटर का किरदार निभाने जा रहे हैं. बतादे उनकी इस फिल्म का नाम जर्सी होगा. हालाँकि यह पहली बार नहीं हैं की शाहिद क्रिकेटर का किरदार पहली बार निभा रहे हो, जी हां वह इससे पहले फिल्म ‘दिल बोले हडिपा’ में रानी मुखेर्जी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ चुके हैं और अब वह एक बार फिर एक क्रिकेटर के र्रोप में नजर आएगे.
इसके अलावा रणवीर सिंह भी अपनी आने वाली फिल्म 83 में क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. यानि इस बार मजा दुगना होने वाला हैं. बतादे इस बात की जानकारी खुद शाहिद ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी हैं, जिसमें वे हाथ में बैट लिए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा - जर्सी की तैयारियां शुरु.
बता दें कि इस फिल्म को गौतम तिन्नौनुरी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. जर्सी के बारे में बात करते हुए शाहिद ने आईएएनएस से कहा था, मैं समझ नहीं पा रहा था कि मुझे कबीर सिंह के बाद क्या करना चाहिए लेकिन मैंने जैसे ही जर्सी की कहानी सुनी थी तो मुझे अंदाजा हो गया था कि मैं इस फिल्म को ही करने जा रहा हूं. ये एक इंसान की यात्रा है जो काफी प्रेरणा देती है और इस कहानी के साथ मैं खुद को कनेक्ट कर पाया और यही कारण है कि मैंने कबीर सिंह के बाद इस फिल्म को करने का फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार ये फिल्म अगले साल 28 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और