शाहिद कपूर ने टेहरी वालो को दिया अनोखा गिफ्ट 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शाहिद कपूर ने टेहरी वालो को दिया अनोखा गिफ्ट 

शाहिद कपूर ने श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म बत्ती  गुल मीटर चालु की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और इन  दिनों वे अपनी  फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, आप को बता दे की शाहिद इस फिल्म  की शूटिंग जब उत्तराखंड के टेहरी इलाके में कर रहे थे तब वे वहाँ   जिस होटल में ठहरे थे वहाँ  पर किसी भी प्रकार की लक्सरी सुविधाएं नहीं थी शाहिद फिटनेस फ्रिक हैं चूँकि वे जिस होटल में ठहरे हुए थे वहाँ  पर इस प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं थी इसिलिये शाहिद ने उस होटल में खुद की जिम सेट अप स्थापित  करवाये

सूत्रों का मानना है की 'शाहिद जिस होटल में ठहरे थे वहा पर जिम की सुविधा न होने के कारण उन्होंने खुद से जिम के सारे सेट अप ऑर्गनाइज़ किये, उनके जिम ट्रेनर ने सारे इक्विपमेंट मुंबई से वहाँ पर लेकर गए और शाहिद के रूम में सेट अप करवाए, पैक अप के एक दिन पहले होटल के एक व्यक्ति ने शाहिद से रिक्वेस्ट की वे उनका यह जिम सेट अप उनके लिए छोड़ कर जाये, यह उनके लिए और होटल में रहने वाले उनके सारे गेस्ट के लिए फायदेमंद होगा , शाहिद उस व्यक्ति के विचारो से सहमत होकर , जिम सेट अप उन्हें गिफ्ट कर दिया।

टी सीरीज़, और कृति पिक्चर द्वारा निर्मित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर , यामी गौतम , और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।

Latest Stories