/mayapuri/media/post_banners/e7883282d0ce2da29693d46cdda143778ea706adea41fc117a88e37d9f0f36cb.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह का जमकर प्रमोशन कर रहे है. उनके साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है. हाल ही में शाहिद कपूर नेहा धूपिया की शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. जहाँ उन्होंने कंगना को लेकर ऐसा कुछ कहा है की जिसे सुन कर कंगना जरुर भड़क सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/1280ce4d2368cf5196184332133a8fd5b3f65c87240e3c67e7e80df677d3ad15.jpg)
नेहा धूपिया ने बातों बातों में शाहिद कपूर से रंगून में उस सीन के बारे में सवाल किया जिसमें दोनों कीचड़ में सने हुए एक दूसरे को किस करते है. नेहा ने पुछा की कीचड़ में कंगना को किस करने का अनुभव कैसा था. इस सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि 'यह एक बिना सोचे समझे पूछा गया सवाल है. असल में कुछ रैंडम मेमोरीज...कुछ याद ही नहीं आ रहा है. ब्लैंक हो गया हूं मैं. अगर सीन कीचड़ में था तो keechad-y था.'
/mayapuri/media/post_attachments/2783229452f6b1d267481f6bac50aa5368c6186c2505402d8771d02f87caf11b.jpg)
आपको बता दें की कंगना और शाहिद में फिल्म रंगून से ही कुछ ठीक नही चल रहा था. दोनों की सेट पर अक्सर तू-तू मैं-मैं हो जाती है. वैसे कुछ समय पहले यही सवाल कंगना से भी पूछा गया था की शाहिद को किस करना उन्हें कैसा लगा था? कंगना रनौत ने इसके जवाब में कहा था कि रंगून के सेट पर शाहिद के साथ एक ही कॉटेज शेयर करना किसी बुरे सपने जैसा था और उनके साथ किसिंग सीन फिल्माना घिनौना था. आपको बता दें की शाहिद की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज़ होने वाली है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)