/mayapuri/media/post_banners/bed83402e8566d4e8547d43d91d92b3de2c2d76a419cdb480f61ba151921908e.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती लगातार चर्चा में बनी हुई है. पहले नवरात्रे को फिल्म में दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसे दर्शकों की काफी तारीफ मिली. इसके बाद सभी को बेसब्री से इंतजार था रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिल्जी लुक और शाहिद कपूर को राजा रावल रतन सिंह के रूप को देखने का.
शाहिद ने ट्वीट किया पोस्टर
25 सितंबर की सुबह ये इंतजार पूरी तरह तो नहीं, लेकिन काफी हद तक खत्म हो गया. अब आप शाहिद कपूर को राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में देख सकते हैं. अपने इस लुक को शेयर करते हुए शाहिद ने ट्वीट किया है- राजा रावल रतन सिंह- साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहिद इस लुक में बेहद अद्भुत नजर आ रहे हैं. वैसे यह पहली बार है जब शाहिद कपूर किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा बने हैं. इसमें उनका राजा का लुक काफी आकर्षक लग रहा है. अब इंतज़ार है बस अलाउद्दीन खिल्जी यानि रणवीर सिंह का/mayapuri/media/post_attachments/963c9bf28f61b2d850971f057542edc10f5fd0fb8dce69bdf34968ec02e58547.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)