/mayapuri/media/post_banners/55b78bf4d9291f4b64bce2ba7322b541cb266af1a19235cac5c699083f7f15c6.jpg)
बिग बॉस 13 की जानी-मानी कंटेस्टेंट और पॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल हाल ही में नाचती-झूमती हुई नजर आई है। दरअसल, शहनाज गिल अपनी दोस्त की सगाई पर गई थी और इस फंक्शन की कुछ फोटो और वीडियो सामने आ रही है, जिसे देख शहनाज के फैंस काफी खुश हो रहे है। वहीं एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज काफी टूट गई थी लेकिन अब धीरे-धीरे शहनाज की जिंदगी वापिस नॉर्मल हो रही है।
आपको बता दें कि, सिद्धार्थ के निधन के बाद ये ऐसा पहला मौका है जब शहनाज एंजॉय करती और हंसती-खेलती नजर आई है। वहीं हाल ही में शहनाज गिल अपनी दोस्त और मैनेजर कौशल की सगाई पार्टी में गई थीं। शहनाज ने इस दौरान ब्लैक कॉकटेल गाउन पहना था और इस गाउन में वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं। वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज गिल एक ग्रुप में डांस करती नजर आ रही है। शहनाज गिल ग्रुप में 'झिंगाट' गाने पर डांस कर रही है।
वहीं शहनाज की ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल होने लगी है। जिसे देखकर शहनाज के फैंस काफी खुश है और साथ ही शहनाज को स्ट्रांग रहने और खुश रहने के लिए भी कह रहे है।