New Update
/mayapuri/media/post_banners/1a18009a9cc6b3b5b64af936b5fc82a1458585d433e5ee3f5bec1b08c7b98e58.jpg)
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुए 2 महीने पूरे होने वाले हैं। सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहे इस बात को अभी तक उनके फैन्स स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। और शहनाज गिल तो उनके निधन के बाद से टूट ही गई हैं।
उनके निधन के बाद शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया है। ये पोस्ट उनके अपकमिंग सॉन्ग का है जिसे उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया है। ये गाना कल रिलीज़ होगा जिसका नाम- ‘तुम यहीं है’ है।
Latest Stories