/mayapuri/media/post_banners/8693df42c7d1dcebef3ad5ef4cbf218fe44d540b067c31d1d3645ba002700f44.jpg)
यश राज फिल्म्स एक बहुत ही बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। खबर यह है की बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म पठान की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट होने वाली है। फिल्म की अनाउंसमेंट 19 मार्च को हो सकती है। उसी दिन फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया जायेगा।
फिल्मों को लेकर शाहरुख़ खान के फैंस काफी एक्ससिटेड है। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी नज़र आने वाले हैं।
इसी के साथ खबर यह भी आ रही है की सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की भी अनाउंसमेंट उसी दिन यानी की 19 मार्च को हो सकती है। इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ और विलन के किरदार में इमरान हाशमी नज़र आएंगे। सलमान और इमरान पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
बात करें शाहरुख़ खान की तो वो फिल्म पठान के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। शाहरुख़ आखरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नज़र आये थे जो फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नज़र आईं थी।