/mayapuri/media/post_banners/4f45a5197a1ffa43f64f2ed3188d509da8d2d6226cf1bcd83432eed850f98c00.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी.और अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर अपने फैंस का दिल जीता है. बालीवुड में शाहरुख ने रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी एक खास पहचान भी बना ली. लेकिन शाहरुख के बारे में शायद आप एक बात ये नहीं जानते कि उनका असली फिल्मी करियर रोमांटिक किरदार से नहीं बल्कि विलेन के रूप में शुरु हआ. जबकि कोई ऐक्टर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कभी नेगेटिव रोल से नहीं करना चाहता, लेकिन शाहरुख ने न सिर्फ इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया बल्कि बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड भी जीता।
हम आपको शाहरुख के ऐसे 6 नेगेटिव कैरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान मिली. सबसे पहले फिल्म बाजीगर में शाहरुख ने एक विलेन का रोल निभाया, जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आईं. इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला. यश चोपड़ा की फिल्म डर में शाहरुख ने जबरदस्त नेगेटिव रोल अदा किया. इस फिल्म को काफी सराहा गया. इसके बाद फिल्म अंजाम में शाहरुख खान एक बिगड़े हुए अमीरजादे की भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित ने मुक्य भूमिका निभाई थी. अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की सीरीज में शाहरुख, प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए. इसमें शाहरुख ने नेगेटिव डॉन का किरदार निभाया. 2016 में बनी फिल्म फैन में नेदेटिव किरदार निभाया. इस फिल्म में शाहरुख के फैन की भूमिका भी शाहरुख ने खुद अदा की. और अभी हाल ही आई फिल्म रईस में भी शाहरुख एक डॉन के किरदार में नजर आए. जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी ऐक्ट्रएस माहिरा खान मुख्य भूमिका में नजर आईं. शाहरुख के इन नेगेटिव किरदारों को देखने के बाद तो आप समझ ही जाएंगे कि किंग खान केवल किंग ऑफ रोमांस ही नहीं बल्कि एक सुपरहिट विलेन भी हैं. जो हमेशा हर किरदार में अपने फैंस का दिल जीत लेता है।