/mayapuri/media/post_banners/04655dd3f29633bbf8c52dc6bf04c5a738d8d5fe05e1bcd5ce35230424fa1944.jpg)
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के 4 छोटे-छोटे मिनी ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद फाइनली अब फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को शाहरुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान गुजराती लोगों के एक ग्रुप को 'बाय-बाय' करते हुए काफी खुश नजर आते हैं. लेकिन अगले ही सीन में सेजल यानी अनुष्का अपनी सगाई अंगूठी ढूंढती नजर आती हैं. शाहरुख खुद से अनुष्का को दूर रखने के लिए कई तरह की ट्रिक ट्राई करते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का के बीच की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही है।
बता दें की रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद यह तीसरी फिल्म है जिसमें शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी नजर आने वाली है. फिल्म में अनुष्का एक गुजराती लड़की 'सेजल' की भूमिका निभा रही हैं, वहीं शाहरुख फिल्म में पंजाबी लड़के 'हरिंदर सिंह नेहरा' का किरदार निभा रहे हैं। रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और इम्तियाज अली के डायरेक्शन से सजी यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।