27 साल पहले हिंदू बनने का नाटक कर गौरी से शादी करने में कामयाब हुए थे शाहरुख खान

author-image
By Sangya Singh
New Update
27 साल पहले हिंदू बनने का नाटक कर गौरी से शादी करने में कामयाब हुए थे शाहरुख खान

बॉलीवुड में जब भी हैप्पिली मैरिड कपल की बात होती है तो सबसे पहले नाम है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और उनकी बत्नी गौरी खान का। इन दोनों को बॉलीवुड के परफेक्ट कपल के तौर पर जाना जाता है। इनकी मैरिड लाइफ जितनी खूबसूरत है, इनकी लव लाइफ उतनी ही इंट्रेसेटिंग रही है। आज शाहरुख और गौरी अपनी शादी की 27वीं सालगिरह मना रहे हैं। 27 साल पहले आज ही के दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे और हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आज शाहरुख एक मशहूर बॉलीवुड स्टार हैं, तो उनकी पत्नी गौरी खान जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर। तो आइए आज उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर हम आपको बताते है उनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

publive-image

फिल्मी कहानी जैसी है लवस्टोरी

- शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी की अगर बात करें, तो ऐसी खूबसूरत और जादुई लव स्टोरी बॉलीवुड में अब तक आपने नहीं होगी। बल्कि ये कहना ज्यादा बेहतर होगी कि इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही थी। दोनों ने एक-दूसरे को पाने के लिए खूब पापड़ बेले।

publive-image

कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे दोनों

- दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे और गौरी महज 14 साल की थीं। शाहरुख ने देखा कि पार्टी में गौरी किसी और लड़के के साथ डांस कर रही हैं। शाहरुख को वो पसंद आईं। शाहरुख ने हिम्मत की और गौरी को डांस के लिए पूछा। लेकिन गौरी ने कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और कहा कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं।

publive-image

निराश हो गए थे शाहरुख

- ये सुनते ही शाहरुख निराश हो गए। लेकिन असलियत तो ये थी कि गौरी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था। गौरी का भाई उनके साथ था इसलिए उन्होंने झूठ बोला था। शाहरुख ने ये बात अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। जब शाहरुख को ये बात पता चली तो उन्होंने गौरी से जाकर कहा, 'मुझे भी अपना भाई समझो।'

publive-image

शाहरुख गौरी के लिए थे् पजेसिव

- तभी से उनका प्यार शुरू हुआ। गौरी को भी शाहरुख का स्टाइल और उनका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा लगा। शाहरुख गौरी के लिए काफी पजेसिव रहते थे। उन्हें पसंद नहीं था कि गौरी अपने बालों को खुला रखें या अकेले में किसी लड़के से बात करें। ये सब देखकर गौरी को लगने लगा कि उन्हें इस रिलेशन से ब्रेक लेना चाहिए।

publive-image

शाहरुख से दूर चली गईं थीं गौरी

- जब गौरी एक दिन शाहरुख के घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थीं तो वो उन्हें बिना बताए दोस्तों के साथ आउट ऑफ स्टेशन चली गईं। तब शाहरुख को एहसास हुआ कि वो गौरी के बिना नहीं रह सकते। शाहरुख ने ये अपनी मां से बताई। शाहरुख की मां ने उन्हें 10 हजार रुपए दिए और कहा कि उसे ढूंढ लाओ।

publive-image

शाहरुख ने खुद को बताया हिंदू

- तब शाहरुख अपने कुछ दोस्तों के साथ गौरी को पूरे शहर में ढूंढने के लिए निकल पड़े। काफी देर तक ढूंढने के बाद शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं। वो दोनों एक-दूसरे की आंखों में खो गए और गले लगकर खूब रोए। तब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया ।

publive-image

पैरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं थे

- शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। गौरी के पिता प्योर वेजिटेरियन थे। गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते। इसके अलावा शाहरुख उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

publive-image

शाहरुख ने 5 साल तक बोला झूठ

- शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। आखिरकार शाहरुख गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों की शादी हो गई।

publive-image

दोनों के तीन बच्चे हैं

- आज दोनों के तीन बच्चे हैं। आज भी दोनों के बीच बेहद प्यार और समझदारी है। शाहरुख और गौरी आज भी अपनी हर बात एख दूसरे से शेयर करते हैं और अपने काम को भी एक दूसरे के साथ डिस्कस करके एक दूसरे की सलाह जरूर लेते हैं। दोनों हर फैसले में एक दूसरे की ध्यान रखते हैं।

publive-image

#Shahrukh Khan #Gauri Khan #Love Story #Wedding Anniversary #Bollywood couple
Latest Stories