/mayapuri/media/post_banners/0bfe580d8e666e9a1d72117c2c220913ab90c7188540d3a7ee9dfbbdc53e1b71.jpg)
शाह..रुख..खान ! बॉलीवुड बॉक्सऑफिस के सबसे बड़े बाजीगर! अपने 58 वें जन्मदिन पर खुद को जो तोहफा दिए हैं एक अदभुत उदाहरण है. ना भूतो ना भविष्यति! दो मेगा हिट ('पठान' और 'जवान') के नायक ने तीसरी बड़ी हिट ('डंकी') देने की सम्भवनाओं से खुद को और अपने चाहने वालों के मन को जिस तरह से भरोसा दिलाया है उसने सभी को आहलादित कर दिया है. सम्भवनाओं की सफलता पर ऐसे विश्वास का कोई और उदाहरण नही है. 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज होने जा रही 'डंकी' अगर पिछली दोनो कामयाबी को दुहराती है और एक साल में हिट की तीसरी हैट्रिक बनाती है तो शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े सिनेमायी कारोबारी बन जाएंगे. और, इस जश्न की शुरुवात उनके जन्मदिन (2 नवम्बर) से ही हो चली है.हालांकि 'डंकी' की रिलीज डेट 22 नवम्बर की बजाय एक दिन पहले 21 नवम्बर को ही की जा रही है क्योंकि इसी दिन प्रभाष की फिल्म 'सालार' रिलीज है.
/mayapuri/media/post_attachments/42e4211d47ae49b2eeb145d7ef35c4be756641f2d99651e15dac84d512736c87.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f236ba861991c0df4e550247f864f09d02ec5d68f01347f226a218af87fdefaa.jpg)
'पठान' और 'जवान' ने हजारों करोड़ कमाए हैं. साल 2023 की शुरुवात 'पठान' के हंगामेदार कमाई से हुई. साल के बीच मे 'जवान' ने 'पठान' की जीत के जश्न को और जोर से डबलिया दिया. शोहरत और कमाई की आंधी कमजोर नही पड़ी कि साल के अंत मे 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर सभी मानदंडों पर धोबिया पछाड़ मारने के लिए तैयार खड़ी है. राज कुमार हिरानी (हिट निर्देशक) और शाहरुख खान (हिट हीरो) की जोड़ी धमाल मचाएगी, इस सोच पर सब एकमत हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला है.फिल्म के टीजर इसबार 'जवान' की तर्ज पर दुबई के बुर्ज खलीफा से न रिलीज कर बॉलीवुड में शाहरुखह अपने फैन्स के बीच रहकर करने की सोच के पीछे एक लंबी तैयारी से जुड़े रहे हैं .उद्देश्य यही है कि साल 2023 की तर्ज पर साल 2024 भी बॉलीवुड में शाहरुख खान के नाम का खाता खोलकर शुरू हो.
/mayapuri/media/post_attachments/c3e7c0f5ce029b344faf0de2e73fb930d6c22d7619b4a61538e7077d3f27727c.png)
/mayapuri/media/post_attachments/449214c63a8ba1e9474f1f6fea3d45df87d4a95bed34c2a448becf6081b1aa8f.png)
'डंकी' के टीजर पर प्रशंसक मस्त हैं. बादशाह के जन्मदिन पर बॉलीवुड मस्त है. अगले हफ्ते सलमान खान की 'टाइगर 3' में किंग खान की झलक देखने की उत्कंठा भी भरपूर है.आगे की फिल्मों की कड़ियां भी कम लुभावनी नहीं हैं. 'टाइगर vs पठान' के लिए शुरू होने से पहले ही चर्चा शुरू है तो खबर है पिता-पुत्री (शाहरुख-सुहाना) की एक फिल्म शुरू होने की तैयारियों में है... ये सब खबरें (Z+) सुरक्षा के घेरे में रहकर भी अगर कोई सितारा एन्जॉय कर सकता है तो आप यही कहना चाहेंगे न...सामने खड़ी है hat trick की बारी, किंग खान बन गए हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े व्यापारी !!
/mayapuri/media/post_attachments/25804b680d3fa5d12e8932d78fb1a37d8b32007c86a381893bd35c2cf128db90.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/046b9b6e450b54e46a1ed63dc36749c1d007d42045f6aa5a45f743c265a8faac.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)