/mayapuri/media/post_banners/ffdd2160458910540c6ec073fdceb3fc285f491730c2e008756e735bd3eda3a6.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना के बीच एक खास बॉन्डिंग है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन, हाल ही में बेटी सुहाना के साथ शाहरुख की बॉन्डिंग एक बार फिर दोखने को मिला। शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों जैसे ही एयरपोर्ट पर नजर आए उनके फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
एयरपोर्ट पर जहां सुहाना खान कूल अंदाज में चेक शर्ट पहने दिखीं। तो वहीं, शाहरुख खान समर ट्रेंच कोट पहने नजर आए। सोशल मीडिया पर इन बाप-बेटी की एयरपोर्ट लुक में स्टाइलिश फोटो काफी वायरल हो रही है। फैंस इन दोनों की फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस दौरान शाहरुख खान सनग्लास पहने अपना स्वैग बिखेरते नजर आए। तो वहीं, उनकी बेटी सुहाना भी अपनी क्यूट स्माइल से लोगों को दीवाना बनाने में पीछे नहीं रहीं। शाहरुख एयरपोर्ट पर अपनी बेटी सुहाना का हाथ थामे नजर आए। जिससे पता चलता है कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना से बेहद प्यार करते हैं और दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग भी है।
आपको बता दें कि मशहूर स्टारकिड्स में से एक सुहाना हमेशा अपने डेब्यू को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली किड्रस में एक मानी जाती हैं। आए दिन सुहाना अपने सहेलियों से साथ पार्टी मनाते हुए देखी जाती हैं। सुहाना अक्सर अपनी पार्टी या हॉलीडे वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।