/mayapuri/media/post_banners/4b1415b58eb449d698c1760447835c5bafe6c04e8a81fa6eec688e78e77fefc3.png)
Virat Kohli & Shahrukh Khan dancing Jhoome Jo Pathan: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन इस समय जोरों पर है. गुरुवार,6 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम मैदान में नजर आई. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम है और खुद शाहरुख खान भी अपनी टीम का मैच देखने पहुंचे थे. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और शाहरुख का क्यूट अंदाज देखने को मिला, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
शाहरुख खान ने विराट कोहली को लगाया गले
#ViratKohli #KKRvsRCB #KKRvRCB
— 👌⭐ 👑 (@superking1816) April 6, 2023
Shahrukh Khan meets Virat Kohli.
Two of the best from India! and both of them shaking legs for jhoome jho pathaan https://t.co/PJncZL9tUK
/mayapuri/media/post_attachments/6169e2996ceacbef54aa848bc564dcfa173443d7de816e24214c5e465411ba1f.jpg)
आपको बता दें कि कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट खोकर 204 रन बनाए. बैंगलोर की टीम 17.4 ओवरों में 123 रनों पर ढेर हो गई. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया. जिसके बाद शाहरुख ने आरसीबी के क्रिकेटर विराट कोहली से हाथ मिलाया और फिर उनके गाल खींचे. इस दौरान का का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैदान पर विराट ने शाहरुख खान के साथ पठान सॉन्ग पर भी डांस किया. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.
टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए शाहरुख खान
Deedaar-E- #Pathaan 😍 Mehfil kya poora #EdenGardens loot jaaye 💜#KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR pic.twitter.com/87LXMiZXhT
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
बता दें अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए शाहरुख खान स्टेडियम में पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आईं. उसके बाद मैच के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं.हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें शाहरुख ब्लैक हुडी और पैंट पहने नजर आ रहे हैं. इसमें वह कैमरे की ओर देखते हुए और अपना हाथ दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने फैन्स को फ्लाइंग किस भी दी.दिलचस्प बात यह है कि मैच के दौरान शाहरुख की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का गाना 'झूम जो पठान' बजाया गया. इस पर शाहरुख भी थिरकते नजर आए. इस बार शाहरुख ने फैन्स को इस गाने में अपना हुकस्टेप दिखाया. उनका 'पठान' गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
जवान में नजर आएंगे शाहरुख खान (Shahrukh Khan Film Jawan)
Video of King Khan at the Eden Gardens today ❤️ #ShahRukhKhan #KKRvRCB #AmiKKR #KKR pic.twitter.com/DiQ9dpsxvJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिलहाल अपनी ब्लॉकबस्टर पठान की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज जोकि सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई. अब वह जून में अपनी अगली फिल्म 'जवान' के साथ वापस आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और सुनील ग्रोवर भी हैं.