/mayapuri/media/post_banners/ab9367b32fa2e78185bc47d07c392ddae8607a8b986c5df6228f24bf9c5e6686.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की चर्चा और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन वैसे ही सुर्खियां बना रहा है जैसे ैत्ज्ञ की पिछली फिल्म ‘पठान’ ने हंगामा बरपाया था। इनदिनों सोशल मीडिया से एक और खबर आ रही है कि शाह रुख खान चाँद की धरती पर एक बंगला बनवा रहे हैं। इस खबर के साथ एक सवाल भी तैर रहा है की बंगले का नाम क्या होना चाहिए? दरअसल एक लेखिका और ऑनलाइन पोर्टल बॉलीवुड रिपोर्टर की संपादिका रूबी जैदी के द्वारा यह खबर लिखी हुई है (हालांकि वह लिखती हैं कि वे मान ले रही हैं) कि ऐसा है तो एसआरके के उस बंगले का नाम करण क्या किया जाना चाहिए? और साथ मे वह दो नाम भी सुझाती हैं जिस पर बहुत से लोगों ने अपने सुझाव भेजे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/882601b5a00ef9417ea0bcf6456fcf4570b62e09d442ff23d5d1ea64ecc10e8e.jpg)
रूबी जैदी लिखती हैं शाहरुख खान के दो बंगले हैं भारत के मुम्बई में ‘मन्नत’ है और विदेश में दुबई में बुर्ज खलीफा के पास उनका बंगला ‘जन्नत’ है। दोनांे के दोनों ही बंगले आलीशान और बेसकीमती हैं। इनसे मिलते जुलते अंतरिक्ष की धरती मे बनावाये जाने वाले बंगले का नाम ‘रहमत’ हो या ‘हिम्मत’ हो? ‘मन्नत’ और ‘जन्नत’ की तर्ज पर ‘रहमत’ और ‘हिम्मत’ दोनो ही मैचिंग नाम हैं। इस खबर पर आई प्रतिक्रिया में लोगों ने दोनों ही नामों पर अपनी मुहर लगाते हुए अपने अपने तर्क और व्याख्याएं किया है। कुछ लोगों ने लिखा है रहमत होना चाहिए क्योंकि शाहरुख खान के पास जो कुछ है उनपर खुदा की रहमत ही है। अल्लाह की मेहरबानी के सिवा ऐसी उपलब्धि को पाना सम्भव नहीं। कुछ लोग शाहरुख खान की हिम्मत को क्रेडिट देते हैं और लिखते हैं ‘मन्नत’ और ‘जन्नत’ को खड़ा करने के पीछे शाहरुख की ‘हिम्मत’ है इसलिए उनके तीसरे बंगले का नाम हिम्मत होना चाहिए। बहरहाल ैत्ज्ञ की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नही आई है वह इस समय अपना पूरा ध्यान ‘जवान’ पर केंद्रित किये हुए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9c2320faba7e5f2f64b418afad59941c2149901c08e6de6afe7750e432848fed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/407c8d3fc4c2f2d29e9d58fd59b7fc3f082f58d5fb37960ddb06d0c16f1c7582.jpg)
चंद्रयान 3 की कामयाब लैंडिंग के बाद जब पूरे देश मे खुशी की लहर दौड़ रही है, दूसरे तमाम सितारों की तरह शाहरुख खान ने भी अपनी खुशी का इजहार किया था। बताते हैं अमेरिका में कार्यरत कई स्पेस स्टेट एजेंसियां बड़े बड़े रईसों को चाँद की धरती पर शैर कराने की बुकिंग करने में लगी हैं। जब शुरूआत होगी तो उनका नम्बर पहले लगे, इसलिए लोग रुचि भी ले रहे हैं। दुनिया के तमाम लोग चाँद पर प्लाट खरीदने की होड़ में भी हैं। भारत से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का नाम भी खबरों में आया है कि वह जमीन का एक छोटा प्लाट चाँद पर बुक किए हैं। ताकि जब वहां पर बस्तियां बसने की बात शुरू हो तो वह अपना वहां बंगला बनवा सकें।
/mayapuri/media/post_attachments/f791401296a25fdd586e93603af7ed97c90732986f28270f13590a186975b081.jpg)
आशावान विज्ञान के लिये ऐसा होना दूर की बात नहीं! यह खबर रेड चिल्ली बैनर की किसी रोमांटिक फिल्म का प्लाट भी बन सकता है। बहरहाल अभी तो शाहरुख के चाँद पर बंगले के नाम पर ही चर्चा है ‘मन्नत’ और ‘जन्नत’ के बाद... क्या रखा जाए नाम? अगर आपके पास रहमत या हिम्मत के अलावा कोई और नाम का सुझाव हो तो जरूर लिखिए, हम ‘जवान’ शाहरुख तक पहुंचवा देंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)