Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख़ ने पूरे किये 27 साल, ट्वीटर पर इस अंदाज़ में फैंस मना रहे है जश्न

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख़ ने पूरे किये 27 साल, ट्वीटर पर इस अंदाज़ में फैंस मना रहे है जश्न

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 27 साल पूरे कर लिए  हैं. 27 की कड़ी तपस्या के बाद शाहरुख़ खान ने अपना यह मुकाम हासिल किया है. इसके पीछे शाहरुख़ ने काफी स्ट्रगल किया है 27 साल पहले बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाले इस अभिनेता ने ऐसा मुकाम हासिल किया जो आज का कोई भी एक्टर हासिल नही कर सकता.

आपको बता दें की 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी वहीँ आज की डेट में किंग खान को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है. जी हाँ शाहरुख खान के 27 साल पूरे होने की खुशी में ट्विटर पर #27GoldenYearsofSRK ट्रेंड कर रहा है यही नहीं पूरी दुनिया में लोग शाहरुख को अलग अलग अंदाज़ में अपना प्यार भेज रहे हैं.

लोगों ने साथ ही उस दिन को भी याद किया जब शाहरुख कभी 50 रुपए लेकर मुंबई आए थे लेकिन उनके दिल में कुछ बड़ा करने की चाहत थी. इसके लिए उन्होंने मेहनत भी की. उनके पास किसी बड़े फिल्मी हीरो या निर्माता का नाम नहीं था लेकिन आज वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे कहे जा सकते हैं

27 सालों में जो शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया है उसके लिए उनका जितना शुक्रिया अदा किया जाए उतना कम है. वो एक ऐसे हीरो है जिसने नौजवानों को इश्क करना सिखाया है. वैसे नेहा धूपिया ने वैसे सही ही कहाँ बॉलीवुड में सिर्फ दो चीज़ें बिकती हैं - सेक्स और शाहरुख खान!

Advertisment
Latest Stories