/mayapuri/media/post_banners/b96a36d195645603e622c8fd4b55d46d9b4ea38be850db7a774657517a8cb239.png)
इन दिनों बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान काफी सुर्खियों में बनी हई है। इसी के चलते सुहाना खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुहाना की पहली डब्यू फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू (The Grey Part Of Blue)' है। यह एक शॉट फिल्म है। रिलीज होते ही पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म का वीडियो वायरल हो गया है। शाहरुख खान की बेटी की इस फिल्म को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। सुहाना की इस शॉट फिल्म में उनकी एक्टिंग स्किल्स की काफी तारीफ की जा रही है। अब सुहाना की पहली फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया बेहद लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो को सुहाना के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फिल्म में सुहाना लीड रोल में नजर आ रही है। सूत्र बताते है कि शाहरुख खान की बेटी को बचपन से एक्टिंग का बड़ा शौक है। वह अपने पापा की तरह एक बड़ी अभिनेत्री बनना चाहती है। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थी।
खबरें आगे बताती हैं कि इसी साल सुहाना अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। मगर वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अभी न्यूयॉर्क में ही रहेगी। शाहरुख खान की बेटी भी दूसरे स्टार किड्स की तरह ही बॉलीवुड में आना चाहती है। मगर उनके पिता शाहरुख खान के मुताबिक सुहाना अपनी पढ़ाई करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी। वैसे बता दें कि सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से बहुत सुर्खियों में बनी रहती है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर