/mayapuri/media/post_banners/c30695135af2af8e26a71860c225d36be974970a692bc0ce98493680575ca610.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। जो आए दिन सुरखियों में बनी रहती है। सुहाना की बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खंबरे आती रहती है। तो कभी उनकी तस्वीरें सोसल मीडिया पर वायरल होती रहती है। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अकसर अपने फ्रेडस के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/503d288459e0c4bd6cdbdb814197dfd726f61e8207103de5671cc7a66a0cae40.jpg)
एक बार फिर सुहाना ने अपने फ्रेंडस के साथ मस्ती करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीरें उनके किसी फ्रेंड की पार्टी की हैं।इन तस्वीरों में सुहाना रेड ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लू डांगरी जींस पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने दो चोटियां की हुईं हैं। तस्वीरों में सुहाना काफी मस्ती करती दिख रही हैं। इसके अलावा भी सुहाना की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह फ्रेंड संग पोल डांस करती दिख रही हैं। सुहाना की ये तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसें फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/04aa0d847114027114cf109dd61b313058dc0cc19e6f15a0e088e671c8a2769b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a4aa38caf30e860f0717de5def392143b86469c0040116a86620e1d68b47b1b3.jpg)
बता दें कि सुहाना की बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खंबरे आती रहती है। लेकिन सुहाना के फिल्मी डेब्यू में अभी टाइम है। वह इस समय लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और एक्टिंग कोर्स भी सिख रही है। फैन्स बेसब्री से सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/70e3e78cd43c1d5d7c3102c11ba9060350dcea9a7c85496b90fcd7e7da53af53.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1e0e08033e790914b98d992720da534108bf73e0c7431a819dd6acea9e61961e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/df6144199a5292c75338262f76ff315914223ba011ead80c232d62e29cbb575d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26c9bca5e01c197700375885fa177e4355ec234619e6432a633b63855e594a98.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)