/mayapuri/media/post_banners/9dac0d37aa6e22901df43e699c6bfcb443f06dc833c6db2b14fc45e9033f6fd8.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने ग्लैमरस अंदाज और लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। वहीं, अब उनकी एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं। सुहाना की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल यह सुहाना की एक सेल्फी है जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/476d8116a0016bc174742852070b2d9f2daa79eae0b08b0a5cb8fc7125e0c619.jpg)
आपको बता दें कि सुहाना अपनी इस फोटो की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं। दरअसल, इस सेल्फी में सुहाना के हाथ में मोबाइल फोन है। जिसके कवर में एक कार्ड दिख रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सेल्फी में दिख रहे इस कार्ड को लेकर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है, कि पापा का क्रेडिट कार्ड दिख रहा है। वैसे यह पहली बार नहीं कि सुहाना अपनी फोटो को लेकर ट्रोल हुईं हों। इससे पहले भी सुहाना कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/43ac880dea1affc3c6e33965760efb888dd0217c9d35b36509aae2961b2933cb.jpg)
वहीं, इससे पहले भी सुहाना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो किसी शादी की थी। इन तस्वीरों में सुहाना ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने थे जिनमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। बता दें की सुहाना फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं। शाहरुख ने बीते दिनों सुहाना के डेब्यू को लेकर कहा था कि वो फिलहाल अभी पढ़ाई कर रही हैं, पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)